NEET PG 2025 Exam Date: इस तारीख को दो शिफ्ट में होगी नीट पीजी की परीक्षा…देखें नोटिस

March 17, 2025 by No Comments

Share News

NEET PG Exam 2025: नीट पीजी परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2025 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। ये परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्ट्स में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा को लेकर एनबीईएमएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, “नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी.” इसी के साथ ही एनबीईएमएस ने ये भी जानकारी दी है कि नीट पीजी 2025 के लिए सूचना बुलेटिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर प्रकाशित किया जाएगा.

इस बुलेटिन में आवेदन तिथि, शुल्क, पात्रता, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी होंगी. इसी के साथ ही इस बुलेटिन में परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी विवरण जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड, परीक्षा का स्वरूप, पाठ्यक्रम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इस तरह से जो अभ्यर्थी मेडिकल पोस्टग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने का सपना देख रहे हैं, वह जल्द ही परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

नोटिस डाउनलोड करने के लिए करें ये काम

सबसे पहले natboard.edu.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर दिए गए नीट पीजी 2025 तारीख नोटिस लिंक पर क्लिक करें.
फिर नोटिस पीडीएफ ओपन हो जाएगी।
इसके बाद नोटिस को ध्यान से चेक कर सकते हैं.
इसके बाद आप अब नोटिस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इन सीटों पर होगा प्रवेश

बता दें कि नीट पीजी 2025 परीक्षा में अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के साथ ही राज्य कोटा, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों और निजी कॉलेजों सहित विभिन्न संस्थानों में 12,690 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), तो वहीं डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD)में 24,360 और 922 PG डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

2024 की काउंसलिंग में मिली थी कई विसंगतियां

बता दें कि नीट पीजी की 2024 में हुई काउंसलिंग में एनबीईएमएस द्वारा जारी राज्य मेरिट सूची और नई अधिवास नीति में कई विसंगतियां सामने आई थी. इसके बाद इसकी काउंसलिंग में देरी हुई थी. इसको लेकर देश भर में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन भी किया था. तो वहीं विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस ने इस पूरी प्रक्रिया में मोदी सरकार को घेऱा था और अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें-अभिनेत्री कट्रीना कैफ ने कर्नाटक के मंदिर में की सर्प संस्कार पूजा…जानें कब और क्यों किया जाता है ये अनुष्ठान-Video