New Year 2025: नया साल आने से पहले कर लें ये पांच काम…सुख-समृद्धि और खुशियों से भरा रहेगा घर-परिवार
New Year 2025: नया साल यानी 2025 आने में बस तीन से चार दिन ही रह गए हैं. लोग इस उम्मीद के साथ नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि हो सकता है कि नए साल में कुछ और अच्छा हो जाए. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि नया साल अपने साथ कुछ उम्मीदें और कुछ खुशियां साथ लेकर आता है जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। यही वजह कि तमाम लोग नए साल के शुरू होने से पहले तमाम तरह की प्लानिंग तक कर डालते हैं. वैसे तो हिंदूओं का नया साल चैत्र नवरात्र से शुरू होता है.
तो वहीं अगर वास्तु शास्त्र की मानें तो नए साल की शुरुआत अगर इसके अनुसार की जाए तो सभी ग्रह दोष समाप्त होने की सम्भावना रहती है और नया साल खुशहाल बन जाता है. वास्तु की मानें तो किसी भी साल की शुरुआत से पहले व्यक्ति को कुछ चीजों की खरीदारी करनी चाहिए, जिससे सभी नेगेटिव एनर्जी को समाप्त किया जा सके। तो आइए जानें क्या करें कि हम अपने घर को सकारात्मक उर्जा से भर सकें.
महालक्ष्मी यंत्र
आचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री बताते हैं कि वास्तु के अनुसार नया साल आने से पहले घर में महालक्ष्मी यंत्र स्थापित कर लें और इसकी विधिवत पूजा शुरू कर दें. इससे परिवार में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और घर-परिवार में खुशियां बनी रहती हैं.
मोर पंख
वास्तुशास्त्र के मुताबिक, साल 2024 के जाने से पहले ही अपने घर पर मोर पंख ले आएं, इससे परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मोर पंख को एक जनवरी को विधिवत पूजा करने के बाज तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि इससे पैसों से जुड़ी समस्याएं समाप्त होती हैं।
गणेश जी की मूर्ति
अगर आपके कार्यों में बाधा आ रही है तो नया साल शुरू होने से पहले घर में गणेश जी की मूर्ति ले आएं और प्रतिदिन पूजा करनी शुरू कर दें. इसके बाद ही आप किसी नए काम की शुरुआत करें. वास्तु के अनुसार गणेश जी के आगमन से कार्यों में आ रही बाधाएं समाप्त होती हैं। एक जनवरी को ही गणेश जी की नई मूर्ति लेकर आएं और इसके बाद विधि विधान से पूजा करें. ये मूर्ति आप अपने घर या फिर कार्यस्थल पर भी स्थापित कर सकते हैं.
घोड़े की नाल
2024 खत्म होने से पहले घर में घोड़े की नाल ले आएं और इसे घर के मुख्य द्वार पर लगा दें। वास्तु के अनुसार घोड़े की नाल परिवार से नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और गुड लक लेकर आता है.
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी का स्वरूप माना गया है और लोग रोज इस पौधे की पूजा करते हैं. आयुर्वेद के साथ ही इस पौधे को पूजनीय माना गया है. इसलिए नया साल शुरू होने से पहले अपने घर में तुलसी का पौधा लेकर आएं और प्रतिदिन इसकी पूजा करें. माना जाता है कि तुलसी की रोज पूजा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं और परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का भी वास होता है.
DISCLAIMER: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। किसी भी धार्मिक कार्य को करते वक्त मन को एकाग्र अवश्य रखें। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)