Wishes 2025 : …ये साल आपके जीवन में खुशियां लाए; कुछ इस तरह अपनों को कहें Happy New Year

December 31, 2024 by No Comments

Share News

New Year Wishes: नया साल यानी 2025 बस चंद घंटों ही दूर है और लोग इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं लोगों ने अपनों को शुभकामना संदेश देना भी शुरू कर दिया है. भले ही साल 2024 में लोगों को कितनी ही समस्या का सामना क्यों न करना पड़ा हो लेकिन लोग नई उम्मीदों के साथ साल 2025 का स्वागत कर उसे खुशनुमा बनाना चाहते हैं.

तो आइए यहां दिए जा रहे नए साल के शुभकामना संदेशों को अपने इनबॉक्स में शामिल करें और इन विचारों व मैसेज से नए साल को और भी खुशनुमा बना दें.

“जरा सा भी दुख आपके पास न आए।
प्रार्थना है प्रभु से मेरी कि ये साल आपके जीवन में खुशियां लाए।।”
नए साल की हार्दिक शुभकामना

“नई खुशियां लेकर आए नया साल
जीवन की हर मुसीबत से दूर रखे
अरमान हो पूरे, कोई दुख न आए कभी
नया साल मुबारक हो, खुश रहो सभी।”

Happy New Year

“नए साल पर प्रभु की कुछ यूं बरसे आप पर कृपा
तमाम बिगड़े काम बनें आपके, घर-आंगन खुशियों से रहे सदा सजा”

नया साल मुबारक हो
“चलो इस साल अपनी तकदीर को कुछ इस तरह नया मोड़ दें
जी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ दें”

“अलविदा इस पुराने साल को मेरे यारों,
आने वाले नए साल में तमाम खुशियां सजा लो।

नववर्ष की शुभकामनाएं

“आज फिर वो ही कहानी हो रही है।
प्रेम की कोई निशानी हो रही है।
जब दिसम्बर फूल देकर जा रहा है
जनवरी भी शादमानी हो रही है ।”
Happy New Year

“मन में नई उमंग है
नया नया हर ओर है
रच बस जाओ इस नए पन में
क्योंकि हर्षोल्लास लेकर आया नव वर्ष है”
आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

“नया साल हो आपको मुबारक,
आप हमेशा स्वस्थ्य रहें यही है मेरी कामना,
भूल जाएं सभी गिले-शिकवे
बस मन में रहे आपके मेरी शुभकामना”
नए साल की हार्दिक बधाई
Happy News Year

“मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।”
Happy New Year

“सोचा किसी अपनों से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से ही करें।”
नए साल की हार्दिक बधाई।

“जो साल गुजर गया गमों में,
उसको गुजर जाने दो
ये साल खुशियों का होगा
इसको उभरकर सामने आने दो”
Happy New Year

ये भी पढ़ें-New Year 2025: नया साल आने से पहले कर लें ये पांच काम…सुख-समृद्धि और खुशियों से भरा रहेगा घर-परिवार