अब मैनपुरी के बेसिक शिक्षकों के भावुक व्हाट्सअप मैसेज और कविताएं हो रही हैं वायरल, चांदी का मुकुट पहनाकर की थी खंड शिक्षाधिकारी की विदाई, उन्नाव में किया ज्वाइन, पढ़ें मैसेज, देखें वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के खंड शिक्षाधिकारी (BEO) मनींद्र कुमार के व्यवहार व अपनेपन से वहां के बेसिक शिक्षकों को इतना लगाव हो गया था कि उन्होंने उनके तबादले के बाद विदाई को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए तीन दिन का कार्यक्रम रखा और चांदी का मुकुट पहनाकर विदा किया। इस दौरान सभी शिक्षकों की आंखें नम थीं। मानों उनका कोई अपना उनसे दूर हो रहा हो।
बैंड-बाजे के साथ हुए इस विदाई समारोह की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद अब मैनपुरी के शिक्षकों के भावुक व्हाट्सअप मैसेज व कविताएं वायरल हो रही हैं, जो उन्होंने अपने शिक्षकों के ग्रुपों में अपने प्रिय खंड शिक्षाधिकारी के लिए लिखी थीं। इससे ये साफ होता है कि मनींद्र न केवल एक अधिकारी हैं, बल्कि वह एक मिलनसार और व्यवहारिक भी हैं, जिस कारण उनके तबादले की खबर के बाद से ही शिक्षकों में मायूसी छा गई थी। फिलहाल मनींद्र कुमार ने गत शनिवार को उन्नाव में ज्वाइन कर लिया है। फिलहाल यह विदाई समारोह एक नजीर बन गया है।
शायद ही किसी शिक्षा अधिकारी की विदाई इस तरह हुई हो। बता दें कि तीन दिन चले विदाई समारोह का संचालन राकेश चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर प्रेमचंद्र, सुबोध कुमार, अरविंद कुमार, संजय यादव, मनोज कुमार, भुवनेश प्रताप, प्रदीप कुमार, उपेंद्र श्रीवास्तव,,ज्ञानेंद्र सिंह, सुनील द्विवेदी, संत कुमार, सुभाष चंद्र, शिवकुमार, आरती शुक्ला, चंदन, भूदत्त, जितेंद्र, विपिन कुमार, मानेन्द्र कुमार, अजय मुकेश आदि उपस्थित रहे।
देखें मैसेज में क्या लिखा है शिक्षकों ने
अमन सोलंकी (संकुल शिक्षक), मधन, घिरोर, ने शिक्षकों के एक ग्रुप में लिखा है कि एक विदाई दूसरे का स्वागत (ट्रांसफर) विभाग की एक सामान्य प्रक्रिया हैं परन्तु आपके साथ किया गया कार्य कर्यालय में कम्प्यूटर के कीबोर्ड तक सीमित ना रहकर हृदय की गहराइयों तक था। आपके अन्दर अपने कर्मिको के प्रति अपनत्व की भावना, प्रत्येक व्यक्ति कों उसका उचित सम्मान देना आपसे अच्छा कोई नहीं जनता। आपके साथ बिताया हुआ एक एक पल चाहे कार्यालय के कार्य हो या लूडो, चेस खेलना हो, शादी या किसी समारोह में साथ जाना हमेशा याद रहेगा। आपसे जो सीखने कों मिला है आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है आगे भी मिलता रहेगा। आपके कार्यालय की ब्लॉक जरूर चेंज हुई है परन्तु आपका साथ हमेशा बना रहेगा। इसी तरह दर्जनों शिक्षकों ने भावुक पोस्ट कर के अपना आत्मिक प्रेम खंड शिक्षाधिकारी के प्रति व्यक्त किया है।
ALSO READ-