उत्तर प्रदेश में ओवैसी: अयोध्या को फैजाबाद बोलने पर ओवैसी को भाजपा से मिला करारा जवाब
लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव के देखते हुए अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में तीन दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार सहित सभी राजनीतिक पार्टी पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। इस पर भाजपा ने ओवैसी को अयोध्या को फैजाबाद लिखने और अतीक की पत्नी को अपनी पार्टी में शामिल करने को लेकर करारा जवाब दिया है।
गौरतलब है कि ओवैसी तीन दिन के लिए उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कार्यक्रम कर रहे हैं। मंगलवार को रुदौली जाने से पहले लखनऊ में रुके और पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को परिवार के साथ अपनी पार्टी एआईएमआईएम में शामिल किया। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के निशाने पर हैं। इसी के साथ अयोध्या को फैजाबाद लिखा हुआ अपना प्रचार कार्ड जारी किया। इस पर भाजपा सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पहले अयोध्या से चिढ़कर पुराना नाम फैजाबाद इस्तेमाल करना और अब सम्प्रदाय के नाम पर अतीक अहमद जैसे दुर्दांत अपराधी के संरक्षण देते हुए उसकी पत्नी को अपनी पार्टी में शामिल करना, ओवैसी जैसों की मानसिकता को दर्शाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में जिन्ना वाली जेहादी मानसिकता पनपने नहीं देगी।
सम्बंधित खबर- उत्तर प्रदेश में ओवैसी: 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा, जेल में बंद बाहुबली की पत्नी को किया पार्टी में शामिल