परिषदीय शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा की सौगात, देखें ट्रांसफर को लेकर क्या कहा बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने
लखनऊ। तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर गत वर्ष से ही प्रदेश सरकार से मांग कर रहे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है कि उनको जल्द ही कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने घोषणा कर दी है। फिलहाल पिछले साल से ब्लाक व जनपद में परस्पर ट्रांसफर की मांग कर रहे शिक्षकों की मांग अभी पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन सिंह द्वारा शुरू की गई मांगों को पूरा करने की पहल को देखते हुए शिक्षकों के बीच उम्मीद जागी है।
ट्वीटर पर एक ट्वीट करते हुए रविवार की सुबह बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने लिखा कि 100 दिवसों में विशेष कार्ययोजना के अंतर्गत परिषदीय शिक्षको को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। इस ट्वीट के बाद से ही ट्वीटर पर संदीप सिंह से ट्रांसफर की मांग कर रहे शिक्षकों ने गुहार लगाना शुरू कर दिया है कि उनकी ट्रांसफर की मांग को भी पूरा किया जाए। एक शिक्षक ने लिखा आदरणीय सर ,बेसिक शिक्षकों का “जिले के अंदर स्थानांतरण” पिछले कई वर्षों से नहीं हुआ है। जबकि इस बीच तीन बार अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हो चुका है। तो वहीं एक अन्य शिक्षक ने लिखा कि आपसे विनम्र प्रार्थना है कि इस ग्रीष्मावकाश में “शिक्षकों का जिले के अंदर स्थानांतरण” करने हेतु आदेशित करने का कष्ट करें। तो वहीं एक अन्य शिक्षक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सर परिषदीय शिक्षकों के जनपद के अंदर के स्थानांतरण के बारे में भी बोल दीजिए पिछले 6 बरस से नहीं हुए हैं, अपने ही जनपद में सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर तक जाना पड़ता है।
गॉसिप का नशा: लड़की करती रही मोबाइल फोन पर बात और ऊपर से गुजर गई ट्रेन, देखें चौंका देने वाला वीडियो
गौरतलब है कि परिषदीय शिक्षकों की मांग है कि ब्लाक व जनपद के अंदर परस्पर ट्रांसफर जल्द से जल्द किया जाए। गत वर्ष से ही शिक्षक इस मुद्दे को लेकर मांग कर रहे हैं। दरअसल गत वर्ष पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने शिक्षकों से वादा किया था कि पंचायत चुनाव के बाद ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, लेकिन उन्होंने वादा पूरा नहीं किया। फिलहाल फिर से बनी योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री बने संदीप सिंह से शिक्षकों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है और वह लगातार मांग कर रहे हैं कि उनकी इस समस्या का हल किया जाए। इसी के साथ दिव्यांग शिक्षकों का कहना है कि ट्रांसफर न होने से उनको मुख्य सड़क से कई किलोमीटर अंदर तक जाना पड़ता है। ऐसे में उनको वाहन की सुविधा तक उपलब्ध नहीं हो पाती। भला सरकार को परस्पर ट्रांसफर से क्या समस्या हो सकती है।
ट्रांसफर पर विचार कर रहे हैं संदीप सिंह
रविवार को टेलीफोन पर हुई बात में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि शिक्षकों की तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए मंथन चल रहा है। जल्द ही ट्रांसफर को लेकर भी निर्णय सामने आएगा। इस पर भी विचार किया जा रहा है।
अन्य महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-