LUCKNOW UNIVERSITY:फूड प्रोसेसिंग & टेक्नोलॉजी में 74 ने दी परीक्षा और 75 ने छोड़ी, रसायन विज्ञान में 224 रहे अनुपस्थित
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार से परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की शुरूआत की गई। नई शिक्षा नीति- 2021 लागू होने के कारण परास्नातक पाठ्यक्रमों में विभिन्न परिवर्तन किए गए हैं। इस वजह से नए छात्र बढ़ चढ़ कर परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को शुरू हुई परीक्षा दो पालियों में हुई। डिफेंस स्टडीज, हिंदी, मध्यकालीन एवं आधुनिक भारतीय इतिहास, दर्शन शास्त्र और बीपीएड एवं रसायन विज्ञान, फूड प्रोसेसिंग ऐंड फूड टेक्नोलॉजी, भू गर्भ विज्ञान और राजनीति शास्त्र के परास्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 सितम्बर को किया गया।
देखिए कितने छात्र रहे उपस्थित और कितने अनुपस्थित
सुबह की पाली में डिफेंस स्टडीज की प्रवेश परीक्षा में 23 अभ्यर्थी मौजूद रहे और 11 अनुपस्थित। इसी तरह हिंदी में 285 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 72 अनुपस्थित। मध्यकालीन एवं आधुनिक भारतीय इतिहास में 287 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 92 अनुपस्थित। दर्शनशास्त्र के प्रवेश परीक्षा में 32 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 17 अनुपस्थित एवं बीपीएड की प्रवेश परीक्षा में 167 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 65 अनुपस्थित। शाम की पाली में रसायन विज्ञान के प्रवेश परीक्षा में 639 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 224 अनुपस्थित। फूड प्रोसेसिंग & फूड टेक्नोलॉजी में 74 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 75 अनुपस्थित। भूगर्भ विज्ञान की प्रवेश परीक्षा में 123 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 46 अनुपस्थित एवं राजनीति शास्त्र के परीक्षा में 466 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 158 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
अन्य खबरें-
1-सपा विधायक इरफान सोलंकी की मांग: विधानभवन में नमाज के लिए दिया जाए एक अलग कक्ष, देखें वीडियो
2-कस्टम हवलदार की मिली भगत से तस्कर एयरपोर्ट से निकाल ले गए 9.77 किलोग्राम सोना