RAKSHABANDHAN-2021: बरगद पेड़ के नीचे उगे पौधे को रक्षाबंधन के दिन घर के किसी गमले में लाकर लगाएं, देखें क्या होगा लाभ 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

अर्चना शुक्ला। इस बार श्रावणी पूर्णिमा (रक्षाबंधन) 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जा रहा है। रविवार का दिन होने और धनिष्ठा नक्षत्र के मिलने की वजह से यह दिन तमाम अन्य कार्यों के लिए भी फलकारी बन पड़ा है। आचार्य विनोद कुमार मिश्र और आचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री इस पर्व पर तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कई उपाए बता रहे हैं। आचार्य विनोद मिश्र दावा करते हैं कि अगर पूरे मन, श्रद्धा व एकाग्रता के साथ इस दिन नीचे दिए गए उपायों को कर लिया गया तो निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा।   

व्यापार के लिए
यदि आप धन व व्यापार से जुड़ी समस्याओं के घिरे हैं और उसे समाप्त करना चाहते हैं। साथ ही व्यापार में वृद्धि करना चाहते हैं तो, रक्षाबंधन के दिन माता लक्ष्मी जी के मंदिर जाकर अथवा घर पर ही लक्ष्मीजी  का पूजन कर दूध, चावल, केला व पंचमेवा से  बनी खीर अर्पित करें। इसके बाद यह प्रसाद बालकों में बांट दें। 

शत्रुओं से बचने के लिए
अगर शत्रुओं से परेशान हैं तो, रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर, गुड़ का भोग लगाएं व गुलाब के फूल चढ़ाएं। आपको इस समस्या में लाभ मिलेगा। 

दरिद्रता से छुटकारा पाने के लिए 
कोई भी ऐसा पौधा जो वटवृक्ष के नीचे उग आया हो, उसे रक्षाबंधन के दिन अपने घर के किसी गमले में लाकर लगा दें। ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है और घर में स्थाई लक्ष्मी का निवास होता है।

पैसा वापस लाने के लिए
किसी ने आपसे पैसा उधार ले लिया है और अब वापस नहीं कर रहा है तो, रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाकर एक कागज पर उसका नाम इसी काजल से लिख दें और फिर उसे एक भारी पत्थर से दबा दें।  आचार्य विनोद कुमार मिश्र का दावा है कि पैसा जल्द ही वापस मिल जाएगा। 
  
 बीमारी से बचने के लिए
यदि आप अक्सर बीमार रहते हैं। तो रक्षाबंधन की रात को एक सिक्का सिरहाने रख दें और दूसरे दिन सुबह ही इस सिक्के को श्मशान घाट में बाहर से फेंक दें। ऐसा करने से बीमारी की समस्या में लाभ मिलेगा। 

व्यापार में सफलता के लिए
यदि आप व्यापार में लगातार असफल हो रहे हैं, तो रक्षाबंधन के दिन दोपहर में पांच नींबू, एक मुट्ठी काली मिर्च व एक मुट्ठी पीली सरसों के साथ रख दें। अगले दिन सुबह इन सभी चीजों को किसी सुनसान स्थान पर गाड़ दें।

 ऋण से मुक्ति के लिए
रक्षाबंधन के दिन गेहूँ के आटे में गुड़ मिलाकर मीठे पुए बनाएं। फिर इसे किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ा दें और इसी प्रसाद को गरीबों में बाँट दें। कर्ज से मुक्ति में लाभ मिलेगा। 

 धन-समृद्धि के लिए
अगर आप अपार धन-समृद्धि की कामना रखते हैं तो रक्षाबंधन के दिन लाल रंग के मिट्टी के घड़े में,  नारियल रख दें, फिर उस पर लाल कपड़ा ढ़ककर झोली बांध दें और बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इससे धन में बढ़ोत्तरी होगी। 

 कार्य सिद्धि के लिए
कार्य सिद्धि के लिए रक्षाबंधन के दिन गणेशजी के चित्र के सामने लौंग व सुपारी रखें। जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग और सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा।