PM मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेजी चादर…इसके खिलाफ हिंदू सेना पहुंच गई कोर्ट; जानें क्यों?
Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान में स्थित अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शनिवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चादर को पेश किया जाना है लेकिन इससे पहले ही हिंदू सेना इसके खिलाफ खड़ी हो गई है और अजमेर जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल कर इस चादर को पेश करने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. मालूम हो कि इस केस में आज सुनवाई होनी है.
जानें क्या है मामला?
दरअसल प्रधानमंत्री द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने को लेकर ख्वाजा की दरगाह को शिव मंदिर का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री पद द्वारा चादर भेजने से हमारा केस प्रभावित हो सकता है. इसलिए तत्काल चादर भेजने पर रोक लगनी चाहिए. मालूम हो कि इस मामले में शनिवार (4 जनवरी) को सुबह दस बजे अजमेर के सिविल जज मनमोहन चंदेल की अदालत में सुनवाई होनी है.
ये मंत्री लेकर पहुंचे हैं चादर
मालूम हो कि पीएम द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए भेजी गई चादर को संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शुक्रवार सुबह निजामुद्दीन दरगाह लेकर पहुंचे. इस पर यहां दरगाह कमेटी के लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के लिए चादर सौंपी है और उसे ही लेकर आज हम निजामुद्दीन दरगाह आए हैं. यहां से अजमेर के लिए रवाना होंगे.
देश में भाईचारे के लिए भेजी गई है चादर
किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी द्वारा चादर भेजने के उद्देश्य का जिक्र करते हुए कहा कि “मैंने दरगाह में सभी लोगों से मुलाकात की और देश के लिए दुआ भी की. प्रधानमंत्री मोदी का संदेश है कि देश में भाईचारा रहे और साथ ही अमन-चैन बना रहे. यही संदेश लेकर आज हम अजमेर के लिए रवाना हो रहे हैं.”
सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
मालूम हो कि आज अजमेर में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अजमेर के डिविजनल कमिश्नर महेश चंद्र शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं, ताकि किसी तरह असुविधा न हो. वहीं अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने कही कि करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों को यहां पर तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के आगमन पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.