शपथ के दौरान प्रियंका गांधी ने क्यों पहनी ये वाली साड़ी…जानें किस बात को लेकर राहुल गांधी दिखे बच्चों सा बर्ताव करते हुए-Video
Priyanka Gandhi: केरल की वायनाड लोकसभा सीट से जीतकर प्रियंका गांधी ने आज सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की. इस तरह से उन्होंने बतौर सांसद पहली बार संसद की दहलीज पर कदम रखा. इस खास मौके पर लोकसभा पहुंची प्रियंका गांधी ने सेट साड़ी पहनी जिसमें गोल्डन लाइनिंग थी. दरअसल ये साड़ी केरल की पारंपरिक साड़ी है. यही वजह है कि प्रियंका ने इस साड़ी को महत्व दिया. शपथ लेने के दौरान वह हाथ में संविधान की प्रति भी लिए हुए थीं.
बता दें कि केरल के वायनाड से उपचुनाव जीत कर सांसद बनने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शपथ दिलाई। इस दौरान पूरा गांधी परिवार उपस्थित रहा तो वहीं शपथ ग्रहण करते ही प्रियंका गांधी नेहरू परिवार की 16वीं सदस्य बन गईंजो लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं। इस तरह से गांधी परिवार का एक और सदस्य लोकसभा पहुंच गया.
My best wishes to Smt. @Priyankagandhi, who has taken oath for the first time as a Lok Sabha member today.
As Shri @RahulGandhi rightly said, the people of Wayanad now have two MPs to represent them and shield their interests in the Parliament, upkeeping Congress party’s vision… pic.twitter.com/61M9SFo74A
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) November 28, 2024
फोटो खींचते दिखे राहुल गांधी
प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण के दौरान राहुल गांधी बच्चों की तरह बर्ताव करते नजर आए. दरअसल प्रियंका जैसे ही सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए अन्य नेताओं के साथ पहुंची राहुल गांधी ने उनको सीढ़ियों के पास रोककर कई एंगल से फोटो खींचे. इस दौरान प्रियंका के साथ उनके बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा भी रहीं. बता दें कि वायनाड सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका ने 410931 लाख वोट से जीत हासिल की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को 622338 वोट मिले थे। यहां दूसरे नंबर पर माकपा के सत्यन मोकेरी रहे, जिन्हें 211407 वोट मिले। वहीं तीसरे स्थान पर भाजपा की नाव्या हरिदास रहीं, जिन्हें 109939 वोट मिले।
अब कहां बैठेंगी प्रियंका?
फिलहाल अब चर्चा इस बात की हो रही है कि वह लोकसभा में किस सीट पर बैठेंगी? क्या वह अपने भाई राहुल गांधी के बगल वाली सीट पर बैठेंगी या फिर कहीं और? सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी की संसद में एंट्री से विपक्ष की आवाज मजबूत होगी. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच प्रभावी और आकर्षक व्यक्तित्व और नेतृत्व के लिए जानी जाने वाली प्रियंका गांधी आज जब लोकसभा पहुंचीं तो सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं. अब लोकसभा में भी कांग्रेस और विपक्ष के सांसद प्रभावी वक्ता के तौर पर ही देखना चाहेंगे. वैसे में एक सवाल उठता है कि आखिर प्रियंका गांधी लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों के साथ किस पंक्ति में बैठेंगी.
जब @RahulGandhi जी ने पहली बार सांसद बनकर संसद की सीढ़ियां चढ़ रही अपनी बहन @priyankagandhi को रोककर उस पल को अपने कैमरे में कैद किया ❤️ pic.twitter.com/fuh0n5Puni
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 28, 2024
बता दें कि लोक सभा में प्रक्रिया और संचालन के नियम 4 के अनुसार सदन में सदस्य स्पीकर द्वारा तय किये गए नियम के अनुसार ही बैठते हैं. इस संबंध में स्पीकर को दिशानिर्देश, “अध्यक्ष द्वारा निर्देश” Direction 122(a) नामक क्लॉज़ में दिए गए हैं. इसके तहत स्पीकर को यह अधिकार है कि वह किसी पार्टी की लोक सभा में सीटों के आधार उनके बैठने की जगह तय करे.
चूंकि प्रियंका गांधी नवनिर्वाचित सांसद हैं और उपचुनाव में अभी-अभी जीत कर आई हैं. इसलिए अब तक वायनाड लोकसभा सांसद के लिए पहले से कोई सीट निर्धारित नहीं थी. ऐसे में उनके बैठने के स्थान को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. प्रियंका गांधी को लेकर सदन में सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर कुछ बातें बिल्कुल साफ है.
आखिर कहां हो सकता है प्रियंका के बैठने का बंदोबस्त?
एक तो विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसद स्पीकर के बाएं तरफ बैठते हैं तो ऐसे में प्रियंका गांधी भी स्पीकर के बाई तरफ बैठेंगी. तो वहीं दूसरे कांग्रेस सांसदों के लिए आवंटित पंक्तियों में ही प्रियंका गांधी को भी स्थान दिया जाएगा. मालूम हो कि नए सांसदों को सीट आवंटन का अधिकार स्पीकर और लोकसभा कार्यालय को है. चूंकि प्रियंका गांधी पहली बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंची हैं तो ऐसे में प्रियंका गांधी को मौजूदा स्थिति में पहली पंक्ति में स्थान मिलना काफी मुश्किल हो सकता है.
“The most beautiful picture of the day”
Sometimes, a single picture captures more than words ever could—a moment of beauty, peace, and inspiration that stays with you forever.#PriyankaGandhi pic.twitter.com/R9bl3gc94r
— Gautam Nautiyal (@Gnukpcc) November 28, 2024
कांग्रेस के चीफ व्हिप ने कही ये बात
लोकसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप के सुरेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमलोग खुश है कि प्रियंका गांधी के सदन में आने से विपक्ष को ताकत मिलेगी और उनके नेतृत्व में विपक्ष की आवाज मजबूत होगी. लोकसभा में प्रियंका गांधी की सीट पार्टी तय करेगी कि वह कहां बैठेंगी. आज के बाद तय होगा कहां वो बैठेंगी. प्रियंका गांधी वरिष्ठ नेता है, पार्टी महासचिव है. सीट कोई समस्या नहीं. प्रियंका गांधी को प्रमुख जगह पर लोकसभा में सीट मिलेगी.’
जनता के जरूरी मुद्दों को उठाना, देश और पार्टी के लिए काम करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी।
हमारे लिए संविधान से ऊपर कुछ नहीं है। हम संविधान के उसूलों के लिए लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे।
: श्रीमती @priyankagandhi जी pic.twitter.com/dv2rVWxMmW
— Congress (@INCIndia) November 28, 2024
विपक्ष के नेता को होती है ये जिम्मेदारी
कांग्रेस के एक सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के दलों को स्पीकर की तरफ से सीटें फिलहाल दे दी गई है और किस सांसद को कहां बैठाया जाए इसको लेकर विपक्ष की पार्टियां आपस में इसकी चर्चा कर रही है. तो वहीं कांग्रेस में विपक्ष के नेता, डिप्टी लीडर और चीफ व्हिप ही तय करते हैं किस सांसद को अपने कोटे में कहां बैठाएं? फिलहाल जानकारों का कहना है कि प्रियंका को पहली पंक्ति में स्थान मिल पाना मुश्किल ही होगा क्योंकि इंडिया गठबंधन में कई दल है और सब यही चाहते हैं कि उनकी संख्या के अनुसार उनके सांसदों को पहली पंक्ति में ज्यादा जगह मिले. तो वहीं पहली पंक्ति में विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी पहले से ही पहली पंक्ति में मौजूद रहेंगे तो वहीं ये भी कहा जा रहा है कि पहली बार वह सांसद चुन कर आई हैं तो उनको पहली पंक्ति में जगह मिल पाना मुश्किल ही है.
INDIRA RETURNS ! 🔥
Very happy, very proud!
The new MP from Wayanad, my sister Priyanka!— Rahul Gandhi, LoP#PGinParliament ❤️#PriayankaInParliament ✊#IndiraReturns 🔥 pic.twitter.com/f8QgzdewWX
— Congress for INDIA (@INC4IN) November 28, 2024
ये भी पढ़ें-Kanpur: बंद मदरसे में मिला 8 साल की बच्ची का कंकाल! इलाके में मचा हड़कंप-Video