UP:अगले 24 घंटे तक होती रहेगी बारिश, बहुत जरूरी होने पर ही निकलें बाहर, देखें कंट्रोल रूम नम्बर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार 24 घंटों से हो रही भारी बारिश न केवल राजधानी बल्कि प्रदेश भर के तमाम जिलों के लिए आफत बनी हुई है। तेज हवाओं के साथ हो रही खतरनाक बारिश से जगह-जगह पर पेड़ गिर गए हैं, जिसके कारण कई जगह पर बिजली की आपूर्ति पूर तरह से ठप हो गई है। बीते 24 घंटे से उत्तर प्रदेश (UP) के पश्चिमी, पूर्वी, मध्य, दक्षिण तथा उत्तरी भाग बादलों से घिरे हुए हैं। लखनऊ, कानपुर और उन्नाव सहित आस-पास के सभी जिलों में जमकर पानी बरस रहा है। रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन भी बारिश के पानी से लबालब भर गए हैं। अंडरपास भी बारिश के पानी में पूरी तरह से डूब गया है। इन सबको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे तक इसी तरह बारिश होती रहेगी।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी सहित आस-पास के हिस्सों में बारिश का ये दौर अगले 24 घंटे तक लगातार जारी रहेगा। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया प्रयागराज के ऊपर से गुजर रहा है। इसलिए प्रयागराज और आस-पास के जिलों, प्रतापगढ़ तथा कौशांबी में रुक-रुककर बरसात जारी रहेगी। आसमान में बादल बराबर छाए रहेंगे। बता दें कि कानपुर में गुरुवार तड़के से बारिश अनवरत जारी है तो वहीं लखनऊ में बुधवार रात करीब 11 बजे से ही बारिश हो रही है। राज्य के दक्षिण भाग के जिले झांसी तथा ललितपुर और आस पास के इलाकों में बुधवार शाम से ही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है।
–UP: 17 और 18 को बंद रहेंगे प्रदेश भर के स्कूल-कॉलेज, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये आदेश
वाराणसी समेत पूर्वांचल में घने बादल छाए हुए हैं और रुक- रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने हमीरपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, अमेठी आदि जनपदों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश से यह इलाके जलमग्न हो सकते हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि हमीरपुर, वाराणसी, फतेहपुर के अलावा सुल्तानपुर अमेठी, गाजीपुर, झांसी, बांदा, बलिया, गोरखपुर, उरई आदि जनपदों में तेज बारिश की संभावना अगले 24 घंटे तक बनी रहेगी।
कंट्रोल रूम नम्बर पर दें सूचना
लगातार भारी बारिश को देखते हुए लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि अत्यन्त आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें और भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि खुले सीवर, बिजली के तार व खंभों से बच कर रहें। किसी भी सिविक समस्या जैसे जलभराव, पेड़ गिरने की जानकारी देने लिए नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर 6389300137, 6389300138, 6389300139 पर जानकारी दें। विद्युत ब्रेकडाउन होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1912 तथा अन्य किसी समस्या के लिए इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के नम्बर 0522.4523000 पर समस्या की जानकारी दें।
अन्य खबरें-