JCB चली और जमीन में ज‍िंदा दफन हो गए 6 प‍िल्‍ले…गढ्ढे के सामने घंटों बैठी रही मां- मार्मिक घटना का Video वायरल

February 26, 2025 by No Comments

Share News

Sanchore Viral Video: राजस्थान के जालौर के सांचौर से एक मार्मिक वीडियो सामने आया. सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक यहां पर मां के सामने ही 6 पिल्ले जिंदा ही जमीन में दफन हो गए और कुतिया (मां) अपने बच्चों के लिए उसी गड्ढे के पास इस उम्मीद के साथ बैठी रही कि उसके बच्चे बाहर आ जाएंगे.

इस दौरान मां की तड़प अपने बच्चों के लिए साफ दिखाई दे रही थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

मामला सांचौर नगर परिषद से सामने आया है और जेसीबी ऑपरेटर पर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाई पट्टी मैदान में रेत डालकर गड्ढा भरे जाने के बाद पिल्लों की मां मौके पर ही बैठी रहीं और उसके 6 बच्चे गढ्ढे में जिंदा दफन हो गए. ये सब देखकर गांव वालों ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी.

इसके बाद नगर परिषद की टीम उसी जगह पर जेसीबी लेकर पहुंची जहां पर पिल्ले दफन थे. फिर कड़ी मशक्कत के बाद पिल्लों को करीब 20 घंटे बाद जिंदा बाहर निकाला गया. इस दौरान पिल्लों की मां वहीं पर खड़ी रही और 20 घंटे तक अपने बच्चों के बाहर निकलने का इंतजार करती रही. ये सब देखकर हर किसी की आंखें डबडबा आई. गांव के लोग इसे चमत्कार ही बता रहे हैं कि पिल्ले 20 घंटे तक जमीन में दफन रहे लेकिन फिर भी बच गए.

फिलहाल इस पूरी घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स लापरवाह जेसीबी ऑपरेटर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जहां पर ये घटना हुई वहीं पर छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों ने भी जेसीबी ऑपरेटर से कहा कि पिल्ले हैं उनको मत दबाओ लेकिन वो नहीं माना और उसने इस संवेदनहीन घटना को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर लोगों में इतना आक्रोश है कि जेसीबी ऑपरेटर को लोग हैवान तक कह रहे हैं और लगातार उस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Kumbh Mela 2025: कुंभ से स्नान कर लौटते वक्त भीषण सड़क हादसा…कार के उड़े परखच्चे; पांच मिनट के अंदर एक परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत-Video