Kumbh Mela 2025: कुंभ से स्नान कर लौटते वक्त भीषण सड़क हादसा…कार के उड़े परखच्चे; पांच मिनट के अंदर एक परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत-Video

February 21, 2025 by No Comments

Share News

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर पटना लौट रहे एक परिवार के छह लोगों की भीषण सड़क हादसे में शुक्रवार सुबह मौत हो गई है. मरने वालों में दंपती, उनकी दो बेटियां समेत छह लोग हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार के भोर में ही पूरा परिवार महाकुंभ स्नान कर लौट रहा था कि पटना अपने घर पहुंचने से 40 किमी पहले आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी.

सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार को देखकर साफ हो रहा है कि हादसा बहुत ही भीषण था क्योंकि कार के परखच्चे उड़े हुए हैं. कार हाईवे के भोजपुर पर खड़े ट्रक से इतनी तेज टकराई कि एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला और फिर इस हादसे के महज पांच मिनट के अंदर परिवार के छह लोगों दम तोड़ दिया।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और हाईवे पर एक के बाद एक सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की गूंज इतनी तेज थी कि आवाज 200 मीटर दूर तक सुनाई दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार के अंदर फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। कार में सवार कोई भी जिंदा नहीं बचा। सभी लोग पटना के जक्कनपुर के रहने वाले थे। परिजनों को सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि सभी गुरुवार को पटना से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे।

इनकी हुई मौत

मरने वालों में पटना के जक्कनपुर थाना का छपरा कॉलोनी, मच्छड़दानी गली निवासी स्व. विशुन देव प्रसाद के बेटे संजय कुमार (62), उनकी पत्नी करुणा देवी (58), बेटा लाल बाबू सिंह (25), उनकी भतीजी जूही रानी, आशा किरण और कौशलेंद्र कुमार की बेटी प्रियम कुमारी (20) शामिल हैं. सभी का शव आरा सदर अस्पताल में लाया गया है।

ये भी पढ़ें-UP News: कैदियों के लिए इस जेल में लाया गया महाकुंभ का जल…सब ने इस तरह लगाई डुबकी; गूंज उठी गंगा मैया की जयकार-Video