अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले में ये महिला भी हुई घायल, पुलिस ने मामले में किया चौंकाने वाला खुलासा; हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने-Video
Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले की खबर सामने आते ही तमाम वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि चोरी करने के इरादे से चोर घर में घुसा था और इसी बीच उन पर हमला हुआ. एक्टर काफी गंभीर स्थिति में थे और उनको रात 2 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में ऑटो से ले जाकर भर्ती कराया गया है.
#WATCH अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बारे में मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेदम ने कहा, “कल रात, आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया। यह चोरी का प्रयास प्रतीत होता है। हम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं। 10 जांच… pic.twitter.com/puN5FIQT4O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2025
कुछ सर्जरी के बाद अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. तो वहीं इस बीच सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली नौकरानी भी इस हमले में घायल हुई है. उसकी भी पहली तस्वीरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि उसने घर में घुसे चोर को सबसे पहले पकड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नौकरानी के हाथ पर चाकू लगा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई है और नीले रंग के उन्होंने कपड़े पहन रखे हैं, वह करीना और सैफ की बिल्डिंग की ओर जा रही हैं.
#WATCH मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, “सैफ अली खान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमला करने के बाद सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीढ़ की हड्डी में चाकू घुसने के कारण उन्हें चोटें आईं…चाकू… pic.twitter.com/fFXLgd5RTD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2025
इस मामले में मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेदम का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि “कल रात, आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया। यह चोरी का प्रयास प्रतीत होता है। हम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं। 10 जांच टीमें मामले पर काम कर रही हैं…बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है…”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में चोरी की वारदात रात 2 बजे के करीब हुई. बताया जा रहा है कि जब चोर घर में घुसा तो वह पहले नौकरानी के कमरे में पहुंचा. जिसे देखकर नौकरानी चिल्लाने लगी और उसकी आवाज़ सुनकर सैफ कमरे से बाहर आ गए और चोर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने चाकू से उनके ऊपर हमला कर दिया और फरार हो गया.
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में CCTV कैमरे में एक संदिग्ध देखा गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/OGAGVxvo4u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2025
डॉक्टर का भी बयान आया सामने
सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे का भी बयान सामने आया है और उन्होंने कहा है कि “सैफ अली खान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमला करने के बाद सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीढ़ की हड्डी में चाकू घुसने के कारण उन्हें चोटें आईं है. डाक्टर ने ये भी बताया कि चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई है. अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है और सेहत में सुधार हो रहा है.
हमले के बाद मदद के लिए करीना ने किया इनको मिलाया फोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया गया और वह खून से लथपथ थे. इस हालत में पति सैफ को देखकर करीना कपूर घबरा गईं थीं. उन्होंने मदद के लिए सबसे पहला फोन सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को किया. इसके बाद करीना ने ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू को भी फोन किया.
सूत्रों की मानें तो इब्राहिम अली खान कुछ ही मिनटों में ऑटो से बिल्डिंग के नीचे पहुंचे और फिर ऑटो से ही सैफ को लेकर लीलावटी अस्पताल पहुंचे क्योंकि हमले के वक्त घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था. इसके बाद दूसरी गाड़ी से पीछे कुणाल और अन्य स्टाफ हॉस्पिटल पहुंचे.
चोर इस तरह घुसा
फिलहाल सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि इतनी सुरक्षा के बीच सैफ की बिल्डिंग में कैसे हमलावर घुसा कैसे होगा? इस पर पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी सीढ़ी के रास्ते से एक्टर के घर में घुसा था. आरोपी बगल की बिल्डिंग से सैफ अली खान की बिल्डिंग में कूदकर आया था. तो वहीं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है कि संदिग्ध दूसरी इमारत के कंपाउंड से सैफ की इमारत में घुसा हुआ था. बांद्रा पुलिस थाने के डीसीपी गेदाम दीक्षित ने मीडिया को बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और वो चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था. आरोपी के जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस ने बताया है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. 10 इनवेस्टिगेशन टीम इस मामले में काम कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम प्रभादेवी इलाके में दबिश दे रही है. सूत्रों का दावा है कि मुंबई के प्रभादेवी इलाके में आरोपी छिपा हो सकता है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से आरोपी की तलाश कर रही है. बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के साथ-साथ अन्य संबंधित धाराओं, जिसमें ट्रेस पासिंग भी शामिल है, के तहत बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
View this post on Instagram