सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, Video आया सामने; पुलिस ने आरोपी के मां-बाप के पास किया फोन, मिला ये अहम जानकारी
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को फिलहाल हमले के 6 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने घर लौट आए हैं. उनका ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. तो दूसरी ओर पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए लगातार जांच कर रही है. हमलावर पकड़ा गया है तो वहीं पुलिस के हाथ आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत लगे हैं.
बता दें कि बीते गुरुवार की रात एक शख्स ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना में एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी सर्जरी हुई है. अभी तक मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अपने मुंबई के दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं. वह यही पर अस्पताल से सीधे पहुंचे हैं. उनके घर के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है और बैरिकेडिंग की गई है.
#SaifAliKhan thanks his fans and well wishers for all their prayers and blessings pic.twitter.com/kF8TJH7oz6
— BollyHungama (@Bollyhungama) January 21, 2025
वारदात के वक्त पहने कपड़े व ईयर फोन बरामद
बता दें कि पुलिस ने आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ जारी है. तो वहीं पुलिस ने वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयर फोन को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली है। वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है।
Seems like Mumbai Police has finally got the man who attacked Saif Ali Khan.
Mohammad Shariful Islam Shehzad attacked Saif.
He is a Bangladeshi. He entered India illegally around 6 months ago.
He was using Hindu name Vijay Das and was working in a housekeeping agency. pic.twitter.com/v7RgwpkvcT
— Incognito (@Incognito_qfs) January 19, 2025
माता-पिता ने दी ये जानकारी
पुलिस ने आरोपी शहजाद के पास से उसके माता-पिता के फोन नम्बर प्राप्त किए हैं और इसके बाद बांग्लादेश में फोन किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका ही बेटा है औऱ कक्षा 12 तक पढ़ा है और नेशनल लेवल रेसलर भी रह चुका है। आरोपी ने खुद भी पूछताछ में बताया है कि वह जिला के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है। वह कम भार वर्ग में खेलता था। यही वजह रही कि वह सैफ पर हमला करने में कामयाब रहा. फिलहाल पुलिस उससे और भी पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे किसी और का हाथ तो नहीं.