Salwan Momika: कुरान जलाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, नाराज थे मुस्लिम देश-Video
Salwan Momika Killed in Sweden: स्वीडन (Sweden) में सलवान मोमिका (Salwan Momika) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उस पर साल 2023 में कई बार कुरान की प्रतियां जलाने का आरोप था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलवान ने कई प्रदर्शनों में कुरान की प्रतियां जलाई थी. वह इराकी मूल का ईसाई नागरिक था. इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था कि मुस्लिम देशों ने भी इसकी आलोचना की थी. स्वीडिश मीडिया ने बताया कि पास के शहर में गोलीबारी में उनकी मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक कुरान जलाने के मामले में सलवान मोमिका को अदालत में पेश होना था लेकिन जब अब उसकी हत्या गोली मारकर कर दी गई है तो कोर्ट ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है. गुरुवार को अदालत इस मामले पर फैसला सुनाने वाली थी कि क्या सलवाम मोमिका जातीय घृणा भड़काने का दोषी है या नहीं. बता दें कि कई मुस्लिम-बहुल देशों में मोमिका के खिलाफ कुरान के अपमान के बाद विरोध प्रदर्शन भी हुआ था.
Remember Salwan Momika, an Iraqi, who was famous for criticising lsIam and burning the Qur’an,
He was shot dead by Islamists during a live stream in Sweden.
He is dead now but he inspired many. Many Salwan will come to fight the evil.
OM Shanti 🙏 pic.twitter.com/TCNmWKj3L0
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) January 30, 2025
ये लगा था मोमिका पर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोमिका के साथ ही एक अन्य व्यक्ति सलवान नजेम पर स्वीडन के अभियोजकों ने जातीय या राष्ट्रीय समूह के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया था. अभियोजन ने कहा था कि दोनों व्यक्तियों ने कुरान को जलाया और चार मौकों पर मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसमें स्टॉकहोम की मस्जिद के बाहर की घटना भी शामिल है. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ अभियोजक अन्ना हैंकियो ने कहा, ‘इन चार मौकों पर मुस्लिमों के प्रति उनकी आस्था के कारण अपमानजनक टिप्पणी और कुरान की प्रतियों को जलाने का मामला दर्ज किया गया था.’
इसलिए सरकार नहीं कर रही थी कार्रवाई?
बता दें कि जहां मोमिका के खिलाफ इस्लामिक देशों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे थे और सवाल खड़े किए जा रहे थे कि आखिर सरकार उस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? तो वहीं तत्कालीन रिपोर्ट्स की मानें तो फ्री स्पीच के कारण स्वीडन की सरकार मोमिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. तो वहीं इस मामले के खिलाफ विरोध इस तरह बढ़ गया था कि इराक में स्वीडिश दूतावास पर भी हमला हुआ था. तो वहीं विरोध बढ़ता देखकर स्वीडन ने 2023 में मोमिका का निवास परमिट रद्द कर दिया था. हालांकि इराक ने उसके प्रत्यर्पण की भी मांग की थी लेकिन स्वीडिश अधिकारियों ने इससे मना कर दिया था. दूसरी ओर बढ़ते सुरक्षा खतरों को देखते हुए स्वीडन की खुफिया एजेंसी ने आतंकी चेतावनी का स्तर चार से बढ़ाकर पांच कर दिया था. स्वीडन का कहना था कि अपने शरण आवेदन में मोमिका ने झूठे दावे किए हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर मोमिका के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वह कुरान की प्रतियां जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
OBITUARY: SALWAN MOMIKA – A MARTYR FOR FREE SPEECH
Today, we mourn the assassination of Salwan Momika, a fearless Iraqi-born activist who stood against the tyranny of Islam and refused to be silenced. He was murdered in Sweden, gunned down in his apartment while live streaming… pic.twitter.com/DRLsiuvHMJ
— Imtiaz Mahmood (@ImtiazMadmood) January 30, 2025
ये भी पढ़ें-Plane Crash: अमेरिका में बड़ा हादसा… सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया विमान; सवार थे 67 लोग-Video