Plane Crash: अमेरिका में बड़ा हादसा… सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया विमान; सवार थे 67 लोग-Video

January 30, 2025 by No Comments

Share News

Plane Crash: अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बुधवार को वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया और आग के गोले में तब्दील हो गया. टक्कर के बाद दोनों विमान और हेलीकॉप्टर का मलबा पोटोमैक नदी में डूब गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में सभी 67 सवाल यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. फिलहाल अभी तक 18 शवों को बरामद कर लिया गया है. पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है.

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि यह टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार रात करीब नौ बजे हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया। वहीं विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उसे इस हादसे की जानकारी है कि उसका एक विमान इस दुर्घटना में शामिल है। आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।

अमेरिकी गृहमंत्री का बयान

हादसे के बाद अमेरिकी गृह मंत्री का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो वहीं दुर्घटना के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर से प्राप्त ऑडियो में एक नियंत्रक को यात्री विमान के संदर्भ में हेलीकॉप्टर के पायलट से पूछते हुए सुना गया कि पीएटी25 क्या आपके पास सीआरजे दिख रहा है।

हवाई अड्डे का रोका गया परिचालन

विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के बयान के मुताबिक, विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। इस बयान में ये भी बताया गया है कि हवाई अड्डे पर विमान परिचालन रोक दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा है कि यात्री विमान से टकराए सैन्य हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी। इसमें तीन जवान सवार थे, जिनके मरने की पुष्टि की जा चुकी है। तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है।

लोगों को बचाने के लिए जुटी टीम

वाशिंगटन डीसी मेयर म्यूरियल बोसर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है, हम अमेरिकन एयरलाइंस के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे, ताकि जितनी जल्दी हो सके आपके साथ जानकारी साझा की जा सके। उन्होंने बताया है कि दोनों विमान नदी में गिर गए हैं। फिलहाल लोगों को बचाने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। हमारे सभी कर्मचारी इस कार्य में जुटे हुए हैं. हम केवल यह पुष्टि कर सकते हैं कि प्रत्येक विमान में कितने लोग सवार थे। अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में 64 लोग और सैन्य हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे.

80 फीट गहरा है पानी

चीफ डीसी फायर और ईएमएस चीफ जॉन डोनेली का बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि नदी में गिरे मलबे में से लोगों को तलाशना एक बड़ी चुनौती है. हम जिस पानी में काम कर रहे हैं, वह लगभग 80 फीट गहरा है। वहां हवा और बर्फ के टुकड़े हैं। उन्होंने इसे खतरनाक बताया है और कहा है कि इसमें काम करना मुश्किल है। गोताखोरों के लिए इसमें गोता लगाना बहुत मुश्किल है क्योंकिपानी गहरा और गंदा है.

नदी में उतरा पोटोमैक

हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में जॉर्ज वॉशिंगटन पार्कवे के पास स्थित एक स्थान से बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में उतारा गया है. तो वहीं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर जीवित लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए घटनास्थल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं।


1982 के हादसे के ताजा हुए जख्म

बता दें कि इतिहास में भी इसी तरह की दुखद घटना घट चुकी है. दरअसल इस घटना ने 13 जनवरी, 1982 को ‘एयर फ्लोरिडा’ के विमान की दुर्घटना की याद दिला दी है. उस दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था। इस हादसे में 78 लोग मारे गए थे। ये भी पोटोमैक में गिर गया था।

ये भी पढ़ें-Covid-19: चीन की लैब से लीक हुआ था कोरोना वायरस…! क्या चल सकता है हत्या का मुकदमा? अमेरिकी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट ने चौंकाया