Sambhal Violence: सपा सांसद और विधायक के बेटे पर दर्ज हुई FIR, कुल 1500 पर केस… राहुल गांधी ने कही ये बात-Video

November 25, 2024 by No Comments

Share News

Sambhal Jama Masjid Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं तो वहीं सोमवार को भी शहर में तनाव का माहौल है। इस दौरान इस पूरे मामले पर जमकर सियासत हो रही है. तो दूसरी ओर स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन लगातार कड़े कदम उठा रहा है. पूरे मुरादाबाद रेंज के 30 थानों की पुलिस को संभल के हिंसाग्रस्त इलाके में तैनात किया गया है।

इस पूरे मामले में दो थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी केस दर्ज किया गया है। इसी के साथ ही स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इन दोनों पर ही हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। इस पूरे मामले में करीब 1500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन लगातार प्रभावित इलाकों पर नजर रखे हुए है. डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है और प्रवेश मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अभी तक पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

SP ने कहा की जाएगी कानूनी कार्रवाई

पथराव की घटना पर संभल SP कृष्ण कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “…हमारे सब-इंस्पेक्टर दीपक राठी जो कल घायल हो गए थे, उन्होंने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिया उर रहमान बर्क और सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भीड़ को उकसाया। जिया उर रहमान बर्क को पहले भी नोटिस दिया गया था। उन्होंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिए थे और उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया गया था…घटना में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं…अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है…सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी…”

राहुल गांधी ने कही ये बात

संभल हिंसा को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना – जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है। भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं। मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।

400 से अधिक अज्ञात व नामजद पर रिपोर्ट दर्ज

अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों में नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है तो वहीं एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। पूरी घटना को लेकर जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि 400 से अधिक अज्ञात और नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है तो वहीं अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

इनकी हुई मौत

संभल हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई है. मोहल्ला कोट तवेला निवासी नईम (35),फतेहऊनला सराय निवासी विलाल (22), हयातनगर निवासी रोमान (40),तुर्तीपुर इला निवासी कैफ (19),कोट गर्दी निवासी अयान (19) की भी मौत हुई है। बता दें कि रविवार को कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे टीम जामा मस्जिद में सर्वे करने के लिए आई थी. दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों ने सर्वे टीम पर हमला कर दिया था.

बता दें कि कमिश्नर चंदौसी के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह राघव की अगुवाई में टीम सर्वे करने के लिए आई थी। इस दौरान संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी टीम के साथ थे। मस्जिद के बाहर हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठियां चलाकर हिंसक लोगों को दौड़ाया और सर्वे टीम को सुरक्षित मस्जिद से बाहर निकाल लिया था लेकिन कुछ देर में भीड़ ने फिर से घेर लिया और फिर पथराव शुरू कर दिया। दावा किया जा रहा है कि फायरिंग भी की गई। इसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए मोर्चा सम्भाला लेकिन फिर भी करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय लग गया हालात पर काबू पाने में.

पोस्टमोर्टम रिपोर्ट हुआ ये खुलासा

संभल हिंसा में एक आरोपी के पास से धारदार हथियार पुलिस को मिला है तो वहीं मारे गए चार युवकों में से दो मृतकों की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें पुष्टि की गई है कि 315 बोर की गोली लगने से मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-Sambhal Violence: संभल जामा मस्जिद हिंसा में तीन की मौत, इंटरनेट सेवा बंद; उप-जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया ये आदेश, असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बड़ी बात-Video