Sambhal Violence: छत से पत्थर फेंकती दिखी महिला…Video वायरल; संभल हिंसा में शामिल दंगाइयों की तस्वीरें जारी, अब चौराहों पर लगेंगे पोस्टर

November 27, 2024 by No Comments

Share News

Sambhal Violence: बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में जिला प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज व वीडियो के माध्यम से 21 दंगाइयों की पहचान की है और उनकी तस्वीरें जारी करते हुए सभी दंगाइयों को जेल भेज दिया है.संभल जिला प्रशासन अभी और कुछ दंगाइयों को चिह्नित कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। फिलहाल दंगे में शामिल 6 दंगाइयों की तस्वीर जिला प्रशासन ने जारी नहीं की है क्यों कि वे अभी नाबालिग हैं और दंगे में शामिल रहे हैं। ऐसे में उन पर भी विधिक कार्रवाई की जा रही है।

तो वहीं इस घटना के बाद से ही दंगाइयों के तमाम सीसीटीवी फुटेज व वीडियो सामने आ रहे हैं. एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला छत से पत्थर फेंकती दिखाई दे रही है. वीडियो मस्जिद सर्वे के बाद हिंदूपुरा खेड़ा इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर महिला की पहचान कर उसकी तलाश तेज कर दी है। इसी तरह एक और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दंगाई सीसीटीवी फुटेज तोड़ते नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि संभल में हुई हिंसा की जांच चल रही है। योगी सरकार ने मामले के मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा पुलिस दंगाइयों की धरपकड़ में लगातार जुटी हुई है. पुलिस टीम पर पत्थर बरसाने वाले 100 लोगों की शिनाख्त की गई है। 27 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार लोगों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल जो 21 नाम जारी किए गए हैं उनसे ही सरकारी व निजी संपत्तियों के नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी

मालूम हो कि इस हिंसा में सीओ अनुज चौधरी और एसएसपी के PRO समेत करीब 2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संभल के सपा सासंद जियाउर्रहमान बर्क और संभल के विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने की एफआईआर दर्ज कर ली है. अभी तक मामले में 7 एफआईआर दर्ज हुई है। तो वहीं 4 की मौत हुई है और सभी को सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। फिलहाल जिले में 1 दिसम्बर तक किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है।

21 के नामों की जारी हुई सूची

संभल जिला की पुलिस-प्रशासन ने मोहम्मद रिहान, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद सलीम,गुलफाम, सलमान, समीर, याकूब, रिहान अली, मोहम्मद हैदर,मोहम्मद बाबू, सलीम,आफताब,यामीन, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद फिरोज, फरदीन, नईम,मोहम्मद तहजीब, अमन, मोहम्मद हुसैन और जैद सहित 21 दंगाइयों की सूची जारी की है. इसी के साथ ही इन सबको जेल भेज दिया गया है. अन्य 6 नाबालिग दंगाइयों पर भी कानूनी कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें-Sambhal Violence: सपा सांसद और विधायक के बेटे पर दर्ज हुई FIR, कुल 1500 पर केस… राहुल गांधी ने कही ये बात-Video