Mahakumbh-2025: महाकुंभ में भी दिख रहा है चीनी वायरस HMPV का खौफ…! इतने लोग पहुंचे अस्पताल; शाही जुलूस में महामंडलेश्वर को दी गई CPR-Video

January 14, 2025 by No Comments

Share News

Mahakumbh-2025: मकर संक्रांति को यानी आज अमृत स्नान के साथ ही महाकुंभ 2025 का शुभारम्भ हो गया है. दुनिया भर की नजर इस पर गड़ी हुई है. तो वहीं देश-विदेश से श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच चीन का वायरस HMPV का भी खौफ लोगों की आंखों में दिखाई दे रहा है.

बता दें कि दुनिया भर के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक मेले का आयोजन प्रयागराज के संगम तट पर 12 वर्षों के बाद हो रहा है और इस बार खास बात ये है कि इस बार जो ग्रहों का योग बना है वह 144 वर्षों के बाद बना है. तो वहीं चीन के इस वायरस से टक्कर लेने के लिए भी प्रशासन लगातार बंदोबस्त कर रहा है. इस वायरस को भी कोरोना वायरस की तरह ही कहा जा रहा है लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि ये वायरस कोरोना से थोड़ा कम खतरनाक है.

तो वहीं उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा, “.हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था की है. सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं.”

स्वास्थ्य निदेशक ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. बीके मिश्रा का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि HMPV वायरस (ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस) कोरोना से कम खतरनाक है लेकिन ये खासतौर से बुजुर्गों और बच्चों को निशाना बना रहा है. यह एक सांस से जुड़ा वायरस है जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है. अभी तक भारत में इस वायरस के करीब 13 केस सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को इस वायरस से बचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है.

वायरस से बचने के लिए किए गए ये इंतजाम

मालूम हो कि महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. तो वहीं इतनी बड़ी भीड़ को HMPV जैसे वायरस से बचाने के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी प्रमुख भीड़ वाली जगहों पर विशेष जांच की व्यवस्था की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशी श्रद्धालुओं की गहन जांच की जा रही है. क्योंकि लोगों की आंखों में अभी भी कोरोना का डर बैठा हुआ है और कोरोना ने भी भारत में विदेश से ही ऐट्री की थी इसलिए HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से बंदोबस्त किया है.

अस्पताल पहुंचे 132 मामले

फिलहाल महाकुंभ में कड़ाके की ठंड के बीच चल रहे स्नान में बड़ी संख्या में संत महात्मा और श्रद्धालु बीमार हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में इमरजेंसी के 132 मामले आज पहुंचे हैं. रिपोर्ट सामने आ रही है कि इनमें से अधिकतर मामले ठंड लगने और दिल का दौरा पड़ने की बीमारियों से सम्बंधित हैं. इसी के साथ ही ओपीडी में भी बड़ी संख्या में लोगों को भर्ती किया गया है. हालांकि इलाज कराने पहुंचे 132 लोग स्वस्थ्य हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट पेश की गई है. तो वहीं जूना अखाड़े के अमृत स्नान के शाही जुलूस में एक महामंडलेश्वर की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उनको तुरंत सीपीआर दिया गया. वह रथ पर बैठकर श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे थे. फिलहाल उनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. ताजा खबर सामने आ रही है कि 3 बजे तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 2.50 करोड पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: मोक्ष की खोज में ब्राजील से आया महाकुंभ, तो वहीं ईरान व अमेरिका से आई महिलाओं ने कही दिल छू लेने वाली बात-Video