ASSEMBLY ELECTION-2022: उत्तर प्रदेश-गोवा में भाजपा को टक्कर देने उतरेगी शिवसेना, 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ/मुंबई। आगामी विधानसभा चुनाव का घमासान अभी से दिखाई देने लगा है। दिल्ली की आप पार्टी के बाद अब मुम्बई की शिवसेना भी भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ ही गोवा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो वहीं गोवा में भी अपने उम्मीदवारों को उतारने का अंतिंम निर्णय ले चुकी है। 

लखनऊ में शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह के नेतृत्व में पार्टी के तमाम नेताओं की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसके बाद ही इसका फैसला किया गया है। इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश शिवसेना के सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि शिक्षा प्रणाली से लेकर स्वास्थ्य सेवा, कोरोना महामारी, किसानों की समस्या, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया है। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने बताया कि पार्टी योजना के  अनुसार उत्तर प्रदेश में कम से कम 100 और गोवा चुनाव में 20 उम्मीदवार पार्टी उतार सकती है।

इसी के साथ सिंह ने प्रदेश भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन मे माफिया के साथ हाथ मिलाया है। नतीजतन यहां जंगल राज कायम हो गया है। बहनें और बेटियां सुरक्षित नहीं रहीं। कानून व्यवस्था के मामले में तो सरकार पूरी तरह से ही विफल रही है। इसलिए शिवसेना यहां की जनता की आवाज बनने आई है। राज्य विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़कर उत्तर प्रदेश में भाजपा को कड़ी टक्कर देंगे। सिंह ने मीडिया को दिए बयान में स्पष्ट किया कि हम आज से नहीं 1991 से यहां चुनाव लड़ रहे हैं। तब एक विधायक पवन कुमार पांडेय चुने गए थे। राज्य भर के विभिन्न नगर निकायों में शिवसेना के कई उम्मीदवार चुने गए हैं।

योगी ने नहीं किया सुप्रीम कोर्ट का सम्मान
सिंह ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने छात्रों को 15 प्रतिशत फीस में छूट देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी सम्मान नहीं किया। दूसरी ओर बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे युवा यहां से भागकर अन्य राज्यों में जा रहे हैं। किसानों के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा भी चरमरा गया है। भाजपा सरकार कोरोना से मरने वालों के दाह संस्कार का भी ढंग से बंदोबस्त नहीं कर सकी थी। 

 शिवसेना मिला सकती है कांग्रेस से हाथ
 बता दें कि दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने 55 साल पहले (1966) में शिवसेना की स्थापना करने के बाद दिल्ली, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल, गोवा, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर जैसे कई बड़े राज्यों में निकाय, विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस बार फिर से शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन का नेतृत्व करके उत्साहित दिखाई दे रही है और उत्तर प्रदेश व गोवा चुनावों में प्रभाव डालकर राष्ट्रीय स्तर पर पैर जमाने की पूरी कोशिश कर रही है। फिलहाल शिवसेना ने गठबंधन को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश कांग्रेस के साथ शिवसेना हाथ मिल सकती है। क्योंकि शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच संबंध महाराष्ट्र में एमवीए सरकार के सत्ता में आने के बाद काफी खराब हो गए हैं। 

किसानों ने किया शिवसेना के फैसले का स्वागत
 उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के शिवसेना के फैसले का स्वागत करते हुए शिवसेना का किसान चेहरा किशोर तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग कोरोना के दौरान गंगा में तैरते हुए शवों को अभी तक नहीं भूले हैं। इसलिए शिवसेना का हम सभी उत्तर प्रदेश में साथ देंगे। 

अन्य खबरें-

1-लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर की सरेशाम गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

2-सतर्क रहें बेरोजगार:  UTTAR PRADESH SCHOOL STAFF SELECTION BOARD का  नौकरी वाला विज्ञापन फर्जी,  शिक्षा निदेशालय ने कहा ऐसा कोई बोर्ड नहीं, देखें क्या है पूरा मामला

3-ऊंची तोंद वाले पुलिस कर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता,  भ्रष्ट पर भी गिरेगी गाज

4-एक और निर्भया :  मुम्बई रेप पीड़िता की मौत, दरिंदों ने प्राइवेट पार्ट में डाल दिया था रॉड, देखिए शिवसेना ने क्या कहा

5-एक और निर्भया:  मुम्बई में दुष्कर्म के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, आरोपी गिरफ्तार

6-BIG NEWS: उन्नाव ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, प्रधान व पंचायत सचिव समेत आठ पर मुकदमा 

7-UP: मुख्यमंत्री की बैठक के बाद तमाम पीसीएस अफसरों के तबादले 

8-UP:विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, पार्टी प्रत्याशी के लिए 25 तक करें आवेदन

9-GUJRAT:कोरोना ने छीनी गुजरात CM की कुर्सी, कांग्रेस ने कहा उपमुख्यमंत्री को भी हटाओ

10-GUJRAT BIG NEWS: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए CM