Slapped Cheek Virus: स्लैप्ड चीक्स वायरस की चपेट में गर्भवती महिलाएं व बच्चे; अमेरिका ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें इसके लक्षण

September 3, 2024 by No Comments

Share News

Slapped Cheek Virus: कोरोना महामारी के बाद जहां दुनिया भर में मंकीपॉक्स का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं अमेरिका में इन दिनों पार्वोवायरस बी19 (Parvovirus B19) के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वायरस भी सामान्य फ्लू की तरह ही होता है लेकिन ये बच्चों को ही अपना शिकार बना रहा है और बच्चों को जल्दी संक्रमित कर देता है. इसमें गालों पर लाल दानें निकलने के साथ ही संक्रमित को हल्का बुखार भी रहता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वायरस को देखते हुए अमेरिकी डिजीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन डिपार्टमेंट (CDC) ने पार्वोवायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. अमेरिका में हर साल इसके केस आते हैं लेकिन इस बार इसके मामले अधिक हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यह वायरस नया नहीं बल्कि कई दशकों पुराना है. एक्सपर्ट कहते हैं कि इसको लेकर अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. यूएस में 5 से 9 साल के 35% बच्चों में इस वायरस के लक्षण मिले हैं.

इस बीमारी से जो लोग संक्रमित हो रहे हैं उनके गालों पर छोटे-छोटे दाने निकलने लगते हैं. यह वायरस प्रेगनेंट महिलाओं, छोटे बच्चों और किसी तरह के ब्लड डिसऑर्डर से जूझ रहे लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह वायरस वायरल संक्रमण के कारण होता है, जो एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. फिलहाल इसकी अब तक कोई वैक्सीन नहीं है. इसलिए एक्सपर्ट इसके प्रति सावधान रहने की सलाह देते हैं. यहां बता दें कि ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में दी गई जानकारी के मुताबिक लिखी गई है.आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये हैं लक्षण

सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द
बुखार और थकान
चेहरे पर लालिमा और सूजन
चेहरे की मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन होना.

जानें क्या है इलाज?
किसी में फ्लू के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से मिलें.
संक्रमित से दूरी बनाकर रखना सबसे बड़ा बचाव है.
साफ-सफाई रखें और हाथों को धोकर ही भोजन करें.
संक्रमित इलाकों में न जाएं और हर तरह से अलर्ट रहें, बच्चों को भी बचाएं.