सांप के साथ फोटोशूट करवा रही थी युवती, चबा खाया नाक-Video

January 27, 2025 by No Comments

Share News

Snake Bites Russian Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती सांप को अपने चेहरे के पास लाकर फोटो शूट करवा रही है. इसी दौरान सांप उसके नाक पर इतना तेजी से काट लेता है कि वह उसे जमीन पर रख देती है. इस दौरान युवती ने हिम्मत दिखाई और सांप को किसी तरह की चोट नहीं पहुंचाई. युवती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल – @shhkodalera पर वीडियो पोस्ट किया है और जहां पर सांप ने काटा था वो जगह भी दिखाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो रूसी महिला का है. वह एक मॉडल हैं और मॉडलिंग के लिए ही वह फोटोशूट करवा रही थीं, जब सांप ने उनके ऊपर अटैक कर दिया. ये तो गनीमत रही कि सांप जहरीला नहीं था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shhkodalera

महिला की नाक पर केवल छोटा सा ही घाव आया है. रूसी महिला ने मूल रूप से वीडियो को दो सप्ताह पहले शेयर किया था, लेकिन ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो पर लोगों ने सलाह दी है कि इस तरह से जानवरों के साथ फोटो शूट करवाना या फिर वीडियो आदि बनवाना जान के लिए खतरा भी हो सकता है. इसलिए इस तरह का जोखिम कोई न ले तो अच्छा है लेकिन आज-कल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए न जाने क्या-क्या कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shhkodalera

ये भी पढ़ें-“मुझे पंडित की जरूरत नहीं…” कह कर दूल्हे ने खुद ही मंत्र पढ़कर निपटा दी अपनी शादी; सब हैरान-Video