“मुझे पंडित की जरूरत नहीं…” कह कर दूल्हे ने खुद ही मंत्र पढ़कर निपटा दी अपनी शादी; सब हैरान-Video
Saharanpur: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा मंत्र पढ़कर अपनी शादी करते हुए नजर आ रहा है. वैसे तो आपने हमेशा ही देखा होगा कि पंडित जी मंत्र पढ़ते हैं और दूल्हा चुपचाप बैठा शादी की सभी परम्परा को निभा रहा होता है, फिर चाहे भले ही दूल्हा पुरोहित ही क्यों न हो लेकिन यहां मामला उल्टा ही नजर आया और लोग उस वक्त हैरान रह गए जब दूल्हे ने पंडित जी को किनारे कर खुद ही मंत्र पढ़कर अपनी शादी करने लगा.
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सामने आया है. रामपुर मनिहारान के मुहल्ला कायस्थान निवासी प्रवीण कुमार के बेटे विवेक कुमार की बारात 19 जनवरी को उत्तरखंड के जिला हरिद्वार में गांव कुंजा बहादुरपुर में अनिल कुमार के घर गई थी। बराती से लेकर घराती तक उस वक्त चौंक गए जब दूल्हा बने विवेक ने कहा कि उसे पंडित की जरूरत नहीं है, वह खुद ही अपनी शादी कर लेगा. हालांकि इस दौरान लोगों ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना और फिर विवेक की जिद्द के बाद एक माइक की व्यवस्था की गई. इसके बाद विवेक ने एक-एक कर सभी रिवाजों व मंत्रोच्चारण के साथ अपनी शादी के सभी संस्कार खुद पूरे किए.
बड़ी बात ये है कि विवेक ने किसी तरह के आचार्य या फिर शास्त्री की पढ़ाई नहीं की है. विवेक ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बी फार्मा की पढ़ाई की है लेकिन सनातन धर्म में विशेष रुचि होने के कारण विवेक को पता है कि शादी में कौन से मंत्र पढ़े जाते हैं और कैसे शादी कराई जाती है. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे देश में हो रही है और सोशल मीडिया यूजर्स विवेक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
विवेक ने बताया कि उनको धार्मिक अनुष्ठान और वैदिक मंत्रों में दिलचस्पी रही है. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने तय किया था कि अपनी शादी की सभी रस्मे संस्कार वह खुद ही पूरी करेंगे. विवेक ने बताया कि बी-फार्मा करने से पहले रामपुर में न्यूज हॉकर के तौर पर भी काम किया.
सनातन धर्म के लिए आज के दौर मे ये वीडियो एक प्रेरणा हो सकता है
यूपी के सहारनपुर मे खुद दूल्हा बने विवेक ने स्वयं पुरोहित बनकर
अपने विवाह संस्कार को संपन्न कराया..#Saharanpur #haridwar #wedding #VideoViral #Sanatan #proud pic.twitter.com/iPpL5Oe9gZ— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) January 24, 2025