SRINAGAR: पुलिस फोर्स पर आतंकी हमला, आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को मारी पीछे से गोली, शहीद

November 27, 2021 by No Comments

Share News

श्रीनगर। रविवार को श्रीनगर में हुई आतंकी गोलीबारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के घायल सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुराने श्रीनगर शहर के खानयार थाने के पास पुलिस नाका (चेकपोस्ट) पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें घायल हुए सब-इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल होने के कारण ही उनकी मौत हुई है। बता दें कि एसआई को शहर के एसएमएचएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। जहां से बाद में उन्हें विशेष उपचार के लिए एसकेआईएमएस सौरा रेफर कर दिया गया था। वह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले थे। फिलहाल सुरक्षा बल पूरे इलाके की तलाशी ले रहे हैं। ताकि आतंकियों का पता लगाया जा सके। तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है।

आतंकियों ने चलाई थी पीछे से गोली
 घटना की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आतंकवादी ने अर्शीद अहमद पर पीछे से कम से कम दो बार गोली चलाई और उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले अहमद को तुरंत सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना खानयार के एक बाजार में दोपहर करीब 1.35 बजे हुई थी। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावर को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

अन्य खबरें-

1-BIG NEWS: उन्नाव ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, प्रधान व पंचायत सचिव समेत आठ पर मुकदमा 

2-सतर्क रहें बेरोजगार:  UTTAR PRADESH SCHOOL STAFF SELECTION BOARD का  नौकरी वाला विज्ञापन फर्जी,  शिक्षा निदेशालय ने कहा ऐसा कोई बोर्ड नहीं, देखें क्या है पूरा मामला

3-ऊंची तोंद वाले पुलिस कर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता,  भ्रष्ट पर भी गिरेगी गाज

4-एक और निर्भया :  मुम्बई रेप पीड़िता की मौत, दरिंदों ने प्राइवेट पार्ट में डाल दिया था रॉड, देखिए शिवसेना ने क्या कहा

5-एक और निर्भया:  मुम्बई में दुष्कर्म के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, आरोपी गिरफ्तार