AKTU में स्टार्टअप एक्स्पो 18 जून को, 250 स्टार्टअप ले रहे हैं हिस्सा, टॉप 7 को किया जाएगा पुरस्कृत, एक लाख का दिया जाएगा ईनाम, देखें पूरी जानकारी

June 15, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित कर रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से आगामी 18 जून को स्टार्टअपइन यूपी स्पॉन्सर एवं स्टेट पार्टनर के सहयोग से स्टार्टअप संवाद यूपी स्टार्टअप चैलेंज एंड एक्स्पो का आयोजन किया गया रहा है।

CISF की महिला कमांडो के साथ अक्षय कुमार ने जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल मौजूद रहेंगे। वहीं प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा, यूपीएलसी के एमडी कुमार विनीत सहित अन्य गणमान्य की उपस्थिति रहेगी। अध्यक्षता कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र करेंगे। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के इनोवेशन सेंटर के टॉप थ्री स्टार्टअप को नामांकित किया गया था, जिसमें से दो सौ से अधिक स्टार्टअप ने पंजीकरण कराया है। इन स्टार्टअप का विशेष टीम मूल्यांकन कर रही है। मूल्यांकन के बाद यूपी स्टार्टअप चैलेंज एंड एक्स्पो में 50 स्टार्टअप को शामिल किया जाएगा। ये स्टार्टअप जूरी के सामने अपने आइडिया की प्रस्तुति देंगे। इनमें से जूरी 7 स्टार्टअप का चयन करेगी।

जेल जाने के नियमों को किया जाएगा संशोधित, जिन प्रकरणों में आरोपी को छोड़ा जा सकेगा पेनाल्टी लेकर, उसे नहीं भेजा जाएगा जेल, तीन महीने के अंदर आएगी नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी, 393 नियम किए गए समाप्त, देखें मंत्री नन्दी ने क्या दिए निर्देश

चार स्टार्टअप को 50 हजार का ईनाम

जूरी अंतिम रूप से चयनित सात स्टार्टअप में से चार को सामाजिक प्रभाव, कृषि या ग्रामीण विकास, ऊर्जा से संबंधित और नई तकनीकी में स्टार्टअप के लिए 50-50 हजार के ईनाम दिये जाएंगे। वहीं टॉप थ्री स्टार्टअप को क्रमशः एक लाख, 75 हजार और 50 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

ALSO READ-

एक अज्ञात शख्स का मोबाइल चोरी करने के बाद ठेकेदार ने महिला डाक्टर से मांगी 25 लाख की रंगदारी, आर्थिक तंगी के चलते किया अपराध

जर्मनी और कुवैत आदि देशों में बढ़ी उत्तर प्रदेश की नर्सों व हाउस कीपर की डिमांड, जो जाना चाहेगा, उसे कौशल विकास देगा ट्रेनिंग, देखें मंत्री नन्दी ने बेरोजगारों के हित में क्या दिए निर्देश

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, NAAC India से Grade ‘A’ विश्वविद्यालय की रैंकिंग पाने वाला बना पहला राज्य विश्वविद्यालय, देखें राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए क्या कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

मोदी का मास्टर स्ट्रोक: बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए भारत सरकार ने खोला सरकारी नौकरी की पिटारा, डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को दिया जाएगा रोजगार, भरे जाएंगे विभिन्न विभागों के रिक्त पद, देखें वीडियो

UP: उत्तर प्रदेश में मेडिकल के क्षेत्र में बढ़ेंगे रोजगार, प्रदेश को मिलेगा पहला मेडिकल डिवाइस पार्क, स्थानान्तरण नीति पर भी लगी मुहर, किसानों के साथ ही भातखंडे संगीत संस्थान के कर्मचारियों का भी रखा गया ध्यान, देखें मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण फैसले