“आपको तो सनी से बहुत प्रेम है…” कहते हुए भूपेश बघेल ने BJP की ली चुटकी तो अभिनेत्री लियोनी ने कह दी ये बड़ी बात; जानें सरकारी योजना लाभ मामले में क्या हुआ आगे?-Video
Sunny Leone: छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर सरकारी योजना महतारी वंदन के तहत एक हजार रुपये का लाभ लेने वाले शख्स की खबर के मामले में सनी लियोनी का बयान सामने आया है तो दूसरी ओर इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार की चुटकी ली है और कहा है कि आपको तो सनी से बेहद प्रेम है, उनके नाम पर खाता खुलवा दिया.
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है, “छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी की घटना के बारे में जानना दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां पर मेरी पहचान या नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना का इस तरह से दुरुपयोग और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाना दुखद है। मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं और इस मामले की पूरी तरह से जांच करने और समाधान करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करती हूं।”

सनी लियोनी ने की ये पोस्ट
बघेल ने मंच से बीजेपी पर लगाया है आरोप
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी और बीजेपी की चुटकी लेते हुए मंच से ही कह दिया कि छ्त्तीसगढ़ से धान बेचा नहीं, लेकिन पैसा खाते में डाल दिया और जनता को बता दिया कि पैसा दिया. हद तो ये है कि गड़बड़ी की सूचना देने वाले के खिलाफ भी एफआईआर करवा दी…अरे, ओपी चौधरी जी, आपसे व्यवस्था संभल नहीं रही है. आप तो सनी लियोनी के खाते में भी पैसा डाल देते हैं, इतना प्रेम है सनी लियोनी से कि खाता भी खोल दिया, पैसा भी डाल दिया. दरअसल बघेल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर जुबानी हमला किया.
इनसे व्यवस्था संभल नहीं रही है.
ये तो सनी लियोनी के खाते में भी पैसा डाल रहे हैं. pic.twitter.com/8vUX4RIHNA
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 24, 2024
कांग्रेस ने मौज लेते हुए शेयर की थी एक पोस्ट
बता दें कि इस मामले में कांग्रेस लगातार राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस ने तो मौज लेते हुए एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा… “प्रिय सनी, जैसा तय हुआ था, हम महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आपको 1000 रुपये प्रतिमाह दिया करते थे जो निर्बाध जारी रहा. परंतु दुख की बात है कि कांग्रेस द्वारा भेद खोले जाने के बाद अब हम आपको इस योजना का लाभ नहीं दे पाएंगे, आपका पंजीयन निरस्त करना पड़ रहा है जिसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं. हर्ष का विषय है कि आपकी लोकप्रियता के कारण लोग अब आपको छत्तीसगढ़ में पीएम आवास भी देने की मांग कर रहे हैं. इस पर हम गंभीरता से विचार भी कर रहे हैं. असुविधा के लिए खेद है, संबंध बना रहे. आपकी सांय-सांय सरकार.”
जानें क्या है मामला?
मालूम हो कि बस्तर जिले के तालुर गांव में एक शख्स जिसका नाम वीरेंद्र जोशी है, सनी लियोनी के नाम पर महतारी योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपये का लाभ उठा रहा था. बता दें कि ये योजना विवाहित महिलाओं के लिए है और इसके तहत हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये सरकार की ओर से आते हैं. फिलहाल इस मामले में सियासत जमकर हो रही है. फिलहाल इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खाते को सीज कर खाते में गई पूरी रकम वसूल करने की कार्रवाई की जा रही है. तो दूसरी ओर फर्जी नाम पर योजना का लाभ लेने के मामले में आरोपी का सहयोग करने वाले पर्यवक्षक को भी गिरफ्तार कर उसका खाता सीज कर दिया गया है. दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी बर्खास्त कर दिया गया है. तो दूसरी ओर सहयोगी परियोजना अधिकारी व आगंनबाड़ी पर्यवेक्षक को सस्पेंड व तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है.