‘सनी लियोनी’ उठा रही थीं इस सरकारी योजना का लाभ…हर महीने खाते में पहुंच रहे थे 1000 रुपये; जानें क्या है पूरा मामला?

December 23, 2024 by No Comments

Share News

Sunny Leone: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां एक शख्स ने बड़ी ही चालाकी के साथ कथित तौर पर अभिनेत्री ‘सनी लियोनी’ ( (Sunny Leone)) के नाम पर खाता खोल लिया और भी हर महीने उसमें सरकार की ओर से आने वाले एक हजार रुपये का लाभ उठा रहा था. मालूम हो कि यहां पर भाजपा सरकार की गेमचेंजर स्कीम ‘महतारी वंदन योजना’ (Mahtari Vandan Yojana) जो कि विवाहित महिलाओं के लिए चलाई जा रही है का लाभ शख्स उठा रहा था. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के बैंक खाते में सरकार एक हजार रुपए देती है.

फिलहाल छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के तालुर गांव से सामने आई इस धोखाधड़ी भरी खबर के बाद जिला कलेक्टर हरीस एस ने जांच के आदेश दिए हैं. इसी के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग को वसूली के लिए बैंक खाते को जब्त करने को कहा गया है. तो दूसरी ओर इस मामले में सियासत भी गरम हो गई है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस चौंका देने वाली खबर के सामने आने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा पर विपक्षी दल कांग्रेस लगातार निशाना साध रहा है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि महतारी वंदन योजना के तहत 50 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी फर्जी हैं. तो दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस को इस बात का दुख है कि राज्य की महिलाओं को अब वह मासिक सहायता मिल रही है जो कांग्रेस अपने पिछले कार्यकाल में नहीं दे पाई थी.

व्यक्ति की पहचान हुई वीरेंद्र जोशी के तौर पर

दरअसल योजना से सम्बंधित खातों की जब जांच की गई तो पता चला है कि एक खाता सनी लियोनी के नाम पर भी है. जबकि कथित तौर पर इस खाते को खोलने और संचालित करने वाले शख्स की पहचान वीरेंद्र जोशी के तौर पर हुई है. फिलहाल योजना के पात्र लाभार्थियों के सत्यापन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की भी पहचान की जा रही है. तो वहीं इस मामले मे वीरेंद्र जोशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है लेकिन इस मुद्दे पर जमकर राजनीति जारी है.

ये भी पढ़ें-एक बिजनेसमैन का पूरा परिवार खत्म…ब्राजील में प्लेन तो तुर्की में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश…रूह कंपा देने वाले Video वायरल; मारे गए इतने लोग