मौसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए 24 साल के युवक ने लगाई फांसी
लखनऊ। लखनऊ में मौसी से वीडियो कॉल करते हुए एक 24 वर्षीय युवक के फांसी लगा लेने से युवक का पूरा परिवार सकते में है। यहां के कानपुर रोड एलडीए कालोनी स्थित पंप हाउस में रहने वाले हिमांशु शर्मा ने रविवार को देर रात अपनी मौसी से मोबाइल पर वीडियो कालिंग करते फांसी लगा ली। कमरे के अंदर उसका शव फंदे से लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने हिमांशु का मोबाइल कब्जे में ले लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच करने में जुट गई है।
कुछ यूं है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक एलडीए कालोनी कानपुर रोड के ईडी-एक पंप हाउस में हिमांशु शर्मा नौकरी कर रहा था। पंप हाउस के अंदर ही बने एक कमरे में वह अपनी मां सुधा, बहन तमन्ना और तुलसी के साथ रहता था। इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक कुमार राय ने बताया कि रात करीब 12 बजे हिमांशु पंप हाउस के ट्यूब्वेल वाले कक्ष में मौजूद था और शाहजहांपुर में रहने वाली अपनी मौसी अखिलेश कुमारी से मोबाइल पर वीडियो कालिंग से बात कर रहा था। बात करते-करते ही उसने दुपट्टे से फंदा बना लिया और कमरे के हुक में बांध कर फांसी लगा ली। यह सब अखिलेश कुमारी देख रही थीं। इस पर उन्होंने तुरंत हिमांशु की मां को फोन किया और पंप हाउस के कक्ष में जल्द से जल्द पहुंचने को कहा। जब मां वहां पहुंचीं तो हिमांशु फंदे से लटक रहा था। आनन- फानन में उसे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि घर वालों ने बताया कि उनको उसके आत्महत्या कर लेने के कारणों की कोई जानकारी नहीं है। इंस्पेक्टर ने कहा कि हिमांशु का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। उसकी जांच की जा रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। दूसरी ओर परिवार वालों ने बताया है कि हिमांशु के पिता सुशील शर्मा यहां नौकरी करते थे। उनकी मौत हो गई, तभी से हिमांशु भी यहीं पर काम करने लगा और उसके साथ परिवार भी रहने लगा।
अन्य खबरें-