ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद की एक युवती के खराब ग्रह-नक्षत्रों के दोष को मिटाने का झांसा देकर एक तांत्रिक ने पहले दिल्ली बुलाया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। तांत्रिक राजगुरु उत्तराखंड हरिद्वार के ज्वालापुर रामनगर का रहने वाला है। फिलहाल पीड़िता ने ज्वालापुर कोतवाली में आरोपित तांत्रिक राजगुरु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
जापान में भूकम्प के लगे दो बड़े झटके, सुनामी अलर्ट, देखें वीडियो
HOLI-2022:ग्रहों की शांति व रोग से लाभ के लिए होलिका दहन की रात करें ये सरल उपाय, देखें मंत्र
HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए
पूरे मामले के बारे में बताते हुए ज्वालापुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता लखनऊ के अमीनाबाद की रहने वाली है। पांच महीने पहले मोबाइल फोन के माध्यम से उसका संपर्क तांत्रिक राजगुरु से हुआ था। तांत्रिक पर आरोप है कि उसने युवती से कहा था कि वह उसके ग्रह नक्षत्रों के दोष को मिटा देगा और फिर युवती के दिन अच्छे शुरू हो जाएंगे। इस पर युवती तांत्रिक के झांसे में आ गई और तांत्रिक के कहने पर दिल्ली मिलने चली गई। युवती ने पुलिस को बताया कि उससे तांत्रिक ने पहले एक सादे कागज पर स्केच बनवाया। फिर पैर पर कुछ लिखवाया और फूंक मारी। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं रहा। होश आने पर उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और तांत्रिक मौके से फरार हो चुका था। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस टीम आरोपित तांत्रिक की तलाश में दबिश दे रही है।
ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-
6 राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल, जबरदस्त हो रही है हिट