दिखाई दे गया रमज़ान का चाँद, कल होगी रमजान की पहली तारीख, देखें 17 और 23 अप्रैल को क्या मनाया जाएगा, जानें रोज़ा की विशेषता, देखें वीडियो

April 2, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। रमजान का चांद दिखाई दे गया है। इस सम्बंध में शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 02 अप्रैल 2022 को रमज़ान का चाँद हो गया है। इसलिए कल 03 अप्रैल 2022 को रमज़ान की पहली तारीख होगी और हजरत इमाम हसन अ0स0 का जन्म दिवस 17 अप्रैल और शहादते हज़रत अली अ0स0 23 अप्रैल को होगा।

इसी से साथ नकवी ने धर्मगुरुओं से अपील की है कि लोगों को धार्मिक मुद्दों से परिचित कराएं। रमजान के महीने को लेकर मौलाना सैयद सैफ अब्बास की अध्यक्षता में अयातुल्ला सादिक हुसैनी शिराजी के कार्यालय में धर्मगुरूओं की बैठक शनिवार दोपहर में आयोजित की गई। बैठक का उद्घाटन मौलाना नफीस अख्तर ने कुरआन की तेलावत से किया और कहा रोज़ा दैनिक जीवन को व्यवस्थित करता है और इसके द्वारा अल्लाह इस महीने में मानव शरीर को और मजबूत करता है।

मौलाना सैयद अफजल हुसैन काजमी ने कहा कि रमज़ान का महीना पवित्र कुरआन के नाजिल होने का है। मौलाना मजहर इमाम ने कहा की पैगंबर (स.अ.) ने कहा कि पेट हर बीमारी का घर है और उपवास है हर बीमारी का इलाज। हजरत अली (एएस) ने कहा कि सर्वशक्तिमान ईश्वर ने अपने सेवकों की ईमानदारी का परीक्षण करने के लिए उपवास अनिवार्य कर दिया।

अंत में मौलाना सैयद सैफ अब्बास ने अपने भाषण में कहा कि रमजान के पवित्र महीने में जमात के सभी इमामों और प्रचारकों को इस महीने का लाभ उठाना चाहिए। अहलेबैत की शिक्षाएँ और धार्मिक मुद्दे के बारे मे लोगो का अवगत कराना चाहिए। क्योंकि मराजे के फतवे को ईमान वालों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि लोग अपने इबादत के कामों को बेहतरीन तरीके से कर सकें।

इस बार रमजान में शिया-सुन्नी महिलाएं एक साथ अदा कर सकेंगी एक ही मस्जिद में नमाज, 3 अप्रैल को लखनऊ में होगा महिला मस्जिद का उद्घाटन, ब्राह्मण बेटी ने भी रखी अपने नाम की ईंट, जानें मस्जिद की शर्त

अगर 2 अप्रैल को दिख जाए रमज़ान का चांद तो इन मोबाइल नम्बरों पर दें जानकारी

भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ आजमगढ़ में चलाया जा रहा है अभियान, दो सिपाही फिर निलम्बित, लकड़ी लदे ट्रैक्टर को पकड़कर छोड़ने के लिए घूस मांगने का लगा है आरोप, एसपी ग्रामीण को सौंपी गई जांच

बैठक मे मौलाना शबीउल-हसन आजमी, मौलाना एजाज हुसैन, मौलाना वजीर हुसैन, मौलाना सरताज हुसैन, मौलाना शबाहत हुसैन, मौलाना जव्वार हुसैन, मौलाना नासिर जैदी, मौलाना रिजवान हुसैन, मौलाना काजिम वाहिदी, मौलाना आसिफ सेहतली, मौलाना जमाल मौलाना मौलाना सोहेल अब्बास, मौलाना असगर, मौलाना रजी हैदर, मौलाना नफीस रजा, मौलाना गुलाम सरवर, मौलाना रजा एलिया, मौलाना डॉ अली सलमान, मौलाना मश्रकैन, मौलाना तसनीम अब्बास और अन्य मौजूद थे।

इसी के साथ मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर एवं इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली काजी-ए-शहर ने भी घोषणा की है कि दिनांक 29 शाबान 1443 हि. मुताबिक 2 अप्रैल को रमजानुल मुबारक का चांद हो गया है। इसीलिए पहली रमजानुल मुबारक 3 अप्रैल 2022 को होगी।

पढ़ें ये खबरें भी-

MADHYA PRADESH:पिछले 20 घंटों में रीवा पुलिस की तीन बड़ी कार्यवाही, दुष्कर्म के आरोपी महंत के साथ ही उसके सहयोगी विनोद पाण्डेय और भूमाफिया कृष्ण देव सिंह के पुश्तैनी मकानों को बुलडोजर चलाकर किया गया जमींदोज, मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

HINDI NEW YEAR WISHES:चैत्र माह में नवसंवत्सर लेकर मातु भवानी है आई…आप सभी को खूब बधाई….एकदम नए बधाई संदेशों के साथ अपनों को भेजें हिंदी नववर्ष की शुभकामना, देखें क्या कहता है ब्रह्मपुराण

CHAITRA NAVRATRI-2022:नवरात्र कल से, राशि के अनुसार फूलों को अर्पित कर, मां भगवती को करें प्रसन्न, शनि की छाया से मुक्ति पाने के लिए चढ़ाएं इस रंग का फूल

दो साल बाद शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की तारीख घोषित, रक्षाबंधन को समाप्त होगी यात्रा, जानें कितनी तारीख से भक्तों को हो सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन