South America: अंतरिक्ष के सबसे करीब है यह खूबसूरत शहर, पूरे साल तापमान रहता है माइनस, ऑक्सीजन का लेवल है 50% से भी कम, लोग यहां जाते हैं सोना लेने
La Rinconada: ये सुनकर कितना आश्चर्य लगता है कि कोई शहर ऐसा भी हो सकता है जो अंतरिक्ष के बिल्कुल करीब हो. वैसे तो दुनिया में सबसे ऊंची जगह माउंट एवरेस्ट है, जिसकी ऊंचाई 8849 मीटर है. तो दूसरी ओर भारत की सबसे ऊंची जगह कंचनजंगा है, जो कि सिक्किम में नेपाल और भारत की सीमा पर स्थित है, जिसकी ऊंचाई 8586 मीटर है लेकिन दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बसा शहर कौन सा है, ये शायद ही किसी को पता हो. फिलहाल बता दें कि, दक्षिण अमेरिका के देश पेरू में बसा शहर ला रिनकोनाडा शहर दुनिया का सबसे ऊंचा शहर है और इसकी ऊंचाई 5500 मीटर है और यही वजह है कि, ला रिनकोनाडा को अंतरिक्ष के सबसे करीबी शहर माना जाता है.
पूरे साल माइनस रहता है तापमान
जानकारों की मानें तो, इस शहर की ऊंचाई समुद्र तल से 16,000 फ़ुट है. पेरू के एंडीज़ में माउंट अनानिया के ऊपर यह बसा है. पूरे साल इस जगह का तापमान ज़्यादातर माइनस में ही रहता है. बता दें कि ला रिनकोनाडा शहर एक सोने की खदान के पास बसा हुआ है. यह काफी पुरानी सोने की खनन बस्ती है. आज भी लोग यहां सोना लेने के लिए आते हैं.
60 हजार है आबादी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शहर की आबादी करीब 60,000 के आसपास है. साल 2000 के बाद से इस शहर में 200% आबादी में से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है. तो वहीं इस शहर की इतनी अधिक ऊंचाई है या ये कहें कि यह शहर इतनी ऊंचाई पर स्थित है कि इसके चलते यहां ऑक्सीजन का स्तर काफी कम है. सामान्य इलाको से तुलना की जाए तो ला रिनकोनाडा में 50% कम ऑक्सीजन है. यहां रहने वालों का शरीर इतनी ऑक्सीजन में भी जीवित रहता है, लेकिन कोई अगर बाहर से यहां आए तो उसके लिए मुश्किल होती है और बड़ी ही मुश्किल से बाहरी कोई व्यक्ति सर्वाइव कर सकता है.