ASSEMBLY SESSION LUCKNOW: परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, आत्महत्या वाले संदिग्धों पर खाकी करेगी सादी वर्दी में निगरानी
लखनऊ। विधान सभा मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। इसको देखते हुए वैसे तो पूरी राजधानी में ही सुरक्षा के कड़े इतजाम किए गए हैं, लेकिन विधानसभा के आस-पास कई किलोमीटर तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हजरतगंज चौराहे से लेकर रायल होटल के बीच वाहनों का आवामगन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हजरतगंज चौराहा, गांधी प्रतिमा मार्ग और रायल होटल चौराहे मार्ग पर बैरीकेडिंग के साथ ही व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। इसी के साथ यहां आत्महत्या का प्रयास करने को आने वाले लोगों को रोकने के लिए एक अलग से व्यवस्था की गई है, जो संदिग्धों पर नजर रखेगी। इस दौरान देर रात से लेकर अभी तक आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लगातार ले रहे हैं।
गठित की गई सेल
बता दें कि अक्सर ही अपनी बात मनवाने के लिए लोग विधानभवन और लोक भवन के सामने आत्महत्या का प्रयास करने आते रहे हैं। इस तरह के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं। चूंकि इस समय विधानसभा सत्र चल रहा है, इसलिए आत्महत्या का प्रयास करने आने वालों को रोकने के लिए सेल का गठन किया गया है। ऐसे संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पूरे इलाके में सादे कपड़ों में महिला-पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
प्रदर्शनकारियों पर भो रोक
विधानसभा मार्ग पर प्रदर्शनकारी न पहुंच सकें, इसके लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मांगों को लेकर राजधानी में चल रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शी को लेकर अलग से निगरानी करने के लिए पुलिस तैनात की गई है। पुलिस को इनके विधानसभा तक आने की सूचना थी, इसलिए निशातगंज में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और अभ्यर्थियों को वहीं पर रोक दिया गया है ताकि वे आगे न निकल सकें।
इतनी संख्या में तैनात है पुलिस बल
पीएसी की दो कंपनी, सात इंस्पेक्टर, दो एसीपी और तीन सौ सिपाहियों को खाली विधानसभा के आस-पास तैनात किया गया है।