LUCKNOW TRAFFIC NEWS: 31 दिसंबर तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, देखिए कहां से जा सकेंगे आप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी की यातायात व्यवस्था में 31 दिसम्बर तक बदलाव रहेगा। बंगला बाजार-बिजनौर फ्लाईओवर निर्माण के चलते शनिवार (14 अगस्त ) से इस बदलाव को लागू किया जा रहा है। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। शुक्रवार की शाम को डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने इसकी जानकारी देते हुए आदेश जारी किए।
देखिए किन मार्गों से नहीं जा सकेंगे आप
बंगला बाजार चौराहे से बिजनौर रोड की तरफ जाने वाले वाहन रेलवे क्रासिंग पार कर बिजनौर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे।
बिजनौर की ओर से आने वाले वाहन बंगला बाजार की तरफ नहीं जा सकेंगे।
आने-जाने के लिए इन मार्गों का करें इस्तेमाल
बदली यातायात व्यवस्था के तहत वाहन शहीदपथ सर्विस रोड से उतरेटिया से तेलीबाग चौराहा, बंगला बाजार अथवा शहीदपथ सर्विस रोड से ट्रांसपोर्ट नगर से दाहिने पुरानी चुंगी, नीलम फार्मेसी, पिकेडली तिराहे से बाराबिरवा और पकरी पुल चौराहे के रास्ते से बंगला बाजार की और जा सकेंगे।
31 दिसम्बर तक आपको बंगला बाजार चौराहे से बाएं, तेलीबाग चौराहे से दाहिने, उतरेटिया शहीद पथ से सर्विस रोड के रास्ते अथवा बंगला बाजार चौराहे से पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहे से पिकेडली होटल तिराहा, नीलम फार्मेसी, पुरानी चुंगी तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर के रास्ते जा सकेंगे। इन मार्गों की जानकारी न होने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।