LUCKNOW: पूर्व सपा विधायक व बेटे समेत दो दर्जन लोगों पर लगा अश्लीलता का आरोप, मुकदमा दर्ज
लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम थाने में सपा के पूर्व विधायक इंदल रावत और उनके बेटे समेत करीब दो दर्जन समर्थकों पर हमला करने के साथ ही अश्लीलता व धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। मड़ियांव गांव के एक परिवार की महिलाओं का आरोप है कि पूर्व विधायक उसके पुश्तैनी मकान पर कब्जा करना चाह रहे हैं। इस पर उसने विरोध किया तो उन्होंने दर्जन लोगों के साथ घर पर हमला बोल और जमकर तोड़फोड़ की, इसी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट भी की।
मड़ियांव गांव निवासी एक परिवार के मुताबिक उनका चार हजार वर्ग फीट का पुश्तैनी मकान है, जिस पर पूर्व विधायक इंदल रावत की बुरी नजर पड़ गई है। वह मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। कई बार वह धमकी भी दे चुके हैं। बीती आठ अगस्त को पूर्व विधायक के बेटे पंकज रावत अपने रिश्तेदारों और समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने घर में घुसकर गाली-गलौज कर मारपीट की। महिलाओं ओर लड़कियों से छेड़छाड़ कर अश्लीलता की। उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने और दुष्कर्म की धमकी दी। चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
हमले से पहले सीसीटीवी कैमरे का काट दिया था तार
पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने घर और आस- पास में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। घटना के दिन पूर्व विधायक का बेटा पंकज रावत, उनका भाई मिश्री लाल, साथी रमेश कुमार, श्यामलाल, सुरेश कुमार, श्यामा, देशराज, अरुण, विवेक, ऋषभ, गोमती प्रसाद, संतोष कुमार, मृदुला सक्सेना, डोली सिंह, अनीता रावत और बेबी समेत करीब दो दर्जन लोग घर में खड़े थे। उन्होंने हमले से पहले घर में लगे सीसी कैमरे के तार भी काट दिए थे। ताकि घटना उसमें कैद न हो सके।