UP: रक्षाबंधन का अनलॉक कनेक्शन, रविवार की बंदी खत्म कर योगी ने दिया बहनों को तोहफा

November 27, 2021 by No Comments

Share News

 लखनऊ। रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने रविवार का भी लॉकडाउन खत्म करके प्रदेश की बहनों को तोहफा दिया है। दरअसल रक्षाबंधन रविवार को पड़ रहा है। ऐसे में अगर बंदी रहती तो बाजार नहीं खुल सकते थे और पर्व को मनाने में कठिनाई का सामना लोगों को करना पड़ सकता था। हालांकि यह निर्णय प्रदेश में कोरोना महामारी की धीरे-धीरे सुधरती स्थिति को भी देखकर लिया गया है, लेकिन रक्षाबंधन से एक दिन पहले लिए गए योगी सरकार के इस निर्णय को लोग त्योहार से जोड़कर ही देख रहे हैं।

 फिलहाल प्रदेश सरकार ने रविवार की भी बंदी को खत्म कर दिया है। इसके बाद से अब प्रदेश में रविवार को भी सामान्य दिनों की तरह ही बाजारें खुलेंगी। इसी के साथ कोरोना लॉकडाउन से पहले जो व्यवस्था साप्ताहिक अवकाश की थी अब वही लागू होगी। इसी के साथ चेतावनी दी गई है कि कोविड-19 को लेकर सतर्कता में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस निर्देश के बाद  22 अगस्त (रविवार) को पड़ रहे रक्षाबंधन को बाजार खुले रहेंगे।  

बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चल रही साप्ताहिक बंदी व्यवस्था खत्म होने के बाद UP में अब रविवार को भी आम दिनों की तरह ही बाजार खुले रहेंगे। शासन ने मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी और सेनिटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ सप्ताह में सातों दिन व्यवसायिक गतिविधियों की अनुमति दे दी है। मालूम हो कि प्रदेश के सभी जिलों से व्यापार मंडल रविवार की बंदी को खत्म करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि जब सप्ताह के छह दिनों में सभी प्रकार की गतिविधियां हो रही हैं, तो सिर्फ एक दिन के लिए प्रतिबंध क्यों रखा जा रहा है। इसको लेकर वे व्यापार में घाटे का हवाला दे रहे थे। इसी को देखते हुए शासन ने रविवार को भी बंदी को खत्म करने का निर्णय लिया है। 

सभी बरतें सावधानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की बंदी को खत्म करते हुए सभी को मास्क और दो गज की दूरी का नियम फॉलो करने को कहा है। ताकि कोरोना की दूसरी लहर में जो दुख समाज ने उठाए, वो दोबारा न देखना पड़े। गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रदेश के 15 जनपदों (अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया फरुर्खाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली) में कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया।

ये सभी जनपद वर्तमान में कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन औसतन ढाई लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। जिसमें कोरोना पाजिटिव दर  0.01 दर्ज की गई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। गत 24 घंटे में हुई 02 लाख 33 हजार 350 सैम्पल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आया है। जबकि 17 जनपदों में एक-दो मरीजों की संख्या सामने आई है। बता दें कि फिलहाल वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 408 बताई जा रही है।