UP ELECTION:मतगणना को देखते हुए 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में नहीं बिकेगी शराब, शाम से ही लग गई दुकानों पर भीड़

March 9, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। मतगणना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए पूरे प्रदेश में 10 मार्च को शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी खबर सामने आते ही बुधवार की शाम से ही शराब की दुकानों पर भीड़ जुटने लगी और लोग अधिक से अधिक शराब की खरीद कर रखने की जुगत भिड़ाने लगे। तो उधर आबकारी विभाग ने कहा कि नियम तोड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महिला दिवस पर प्रदेश की महिलाओं को मिला महिला बाजार का तोहफा, चारबाग के प्राइम लोकेशन से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश, देखें क्या होगी खासियत

आबकारी विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक 10 मार्च को प्रदेश भर में शराब के ठेके बंद रहेंगे और जो खोलेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव-2022 (UP ASSEMBLY ELECTION-2022)के नतीजे आने वाले हैं। ऐसे में चुनाव परिणाम आने से पहले प्रशासन राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रहा है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। मालूम हो कि सात मार्च को यूपी में अंतिम चरण का मतदान हुआ था और 10 मार्च को वोटों की गिनती होने वाली है। वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बता दें कि मतदान गणना के नतीजों पर पूरे देश की नजर रहेगी।

ये खबरें भी पढ़ें-

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास में पुलिस अधिकारियों के साथ विवि प्रशासन ने किया देर रात निरीक्षण, लगाए गए ये प्रतिबंध

यूक्रेन में युद्ध के बीच खतरें में गर्भवती महिलाएं, लोगों के मसीहा को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद एक बार फिर निकाला गया कैथेड्रल से, देखें वीडियो

अब पश्चमी देशों ने रूस के 6 अरबपतियों पर लगाए कड़े प्रतिबंध, देखें किसके पास कितनी है सम्पत्ति और कौन है पुतिन का सबसे करीबी