UP ELECTION:मतगणना को देखते हुए 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में नहीं बिकेगी शराब, शाम से ही लग गई दुकानों पर भीड़
लखनऊ। मतगणना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए पूरे प्रदेश में 10 मार्च को शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी खबर सामने आते ही बुधवार की शाम से ही शराब की दुकानों पर भीड़ जुटने लगी और लोग अधिक से अधिक शराब की खरीद कर रखने की जुगत भिड़ाने लगे। तो उधर आबकारी विभाग ने कहा कि नियम तोड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक 10 मार्च को प्रदेश भर में शराब के ठेके बंद रहेंगे और जो खोलेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव-2022 (UP ASSEMBLY ELECTION-2022)के नतीजे आने वाले हैं। ऐसे में चुनाव परिणाम आने से पहले प्रशासन राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रहा है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। मालूम हो कि सात मार्च को यूपी में अंतिम चरण का मतदान हुआ था और 10 मार्च को वोटों की गिनती होने वाली है। वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बता दें कि मतदान गणना के नतीजों पर पूरे देश की नजर रहेगी।
ये खबरें भी पढ़ें-