UP Basic Shiksha: दुविधा में बेसिक शिक्षक, वाल्मीकि जयंती पर परिषदीय स्कूलों के खुले रखने के वायरल हो रहे हैं मैसेज, बारावफात होने पर मुस्लिम शिक्षकों में रोष, जानें क्या है मामला, क्या वाकई खुले रहेंगे स्कूल?

October 8, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ/कानपुर। सोशल मीडिया पर वाल्मिकी जयंती (9 अक्टूबर) के अवसर परिषदीय स्कूलों के खुले रखने का मैसेज वायरल हो रहे हैं। खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा इस मैसेज को वायरल किया जा रहा है। इसी के बाद से मुस्लिम शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया है। क्योंकि इसी दिन बारावफात भी है।

हालांकि स्कूलों के खुले रखने का कोई विभागीय निर्देश जारी नहीं किया गया है, लेकिन वाल्मिकी जयंती पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए शासन द्वारा जारी शासनादेश में मंदिरों व कार्यालय अध्यक्षों को कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया है। इसी को लेकर कानपुर के शिक्षकों के व्हाट्सग्रुप में एक खंड शिक्षाधिकारी का मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें निर्देश दिया गया है कि रविवार को स्कूल खुला रहेगा। हालांकि इस सम्बंध में स्कूलों को खुला रखने के लिए न तो जिलाधिकारी की ओर से कोई निर्देश जारी हुआ है और न ही कानपुर के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की ओर से।

दूसरे जो शासन द्वारा शासनादेश जारी किया गया है, उसमें भी कहीं पर भी “स्कूल” शब्द का इस्तेमाल करते हुए स्कूलों के खुले रखने का निर्देश नहीं दिया गया है। तो वहीं प्रदेश के अन्य किसी भी जिले में परिषदीय स्कूलों के खोले जाने के निर्देश नहीं है, लेकिन कानपुर जिले में वायरल मैसेज के कारण मुस्लिम शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि बारावफात पर तो राष्ट्रीय अवकाश होता है। अगर ऐसा नहीं होता तो हम स्कूल खोल देते।

इस सम्बंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक चंद्रदीप सिंह यादव कहते हैं कि अगर विभाग का स्पष्ट निर्देश होता तो स्कूल खोल देते। क्योंकि स्कूल खुलता है और अगर किसी तरह की अप्रिय घटना सामने आती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, क्योंकि विभाग तो साफ कह देगा कि उनकी ओर से तो कोई निर्देश था नहीं। ऐसे में ये जो दुविधा की स्थिति उत्पन्न हुई है। वह साफतौर पर स्पष्ट हो जाती है कि स्कूल नहीं खुलेगा और जो मैसेज खंड शिक्षाधिकारी द्वारा वायरल किया जा रहा है, इस पर उच्चाधिकारियों को पूछना चाहिए कि आखिर वह मैसेज वायरल करके वह दुविधा की स्थिति क्यों उत्पन्न कर रहे हैं।