UP:हिंदू बच्चों को “ला इलाहा इलल्लाह..” कलमा पढ़ाए जाने पर कानपुर के फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ दर्ज हुआ केस, अब सिर्फ होगा राष्ट्रगान, जानें क्या कहा BSA सुरजीत कुमार सिंह ने, देखें वीडियो

August 2, 2022 by No Comments

Share News

कानपुर। प्रार्थना सभा में हिंदू बच्चों को “ला इलाहा इलल्लाह..” कलमा पढ़ाए जाने के मामले में पी रोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ निर्देशित किया गया है कि स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना बंद कराकर सिर्फ राष्ट्रगान कराया जाएगा।

UP:कानपुर के फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में प्रार्थना के नाम पर स्टुडेंट्स को पढ़ाया जा रहा है “ला इलाहा इलल्लाह…….”, बच्चों ने किया खुलासा, देखें वायरल वीडियो

मीडिया सूत्रों के मुताबिक पी रोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में सुबह की प्रार्थना में कलमा पढ़ाए जाने का मामला एक वायरल वीडियो के माध्यम से दो दिन (बीते रविवार) पहले ही सामने आया था। इस वीडियो में एक बच्ची अपनी मां को इस बात की जानकारी देती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो के सामने आने के बाद सोमवार को ही अभिभावकों व हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर इसका विरोध किया था और पुलिस प्रशासन से इस मामले में कार्यवाही की मांग की थी। इसी के बाद पुलिस की प्राथमिक जांच में पुष्टि के बाद डीएम ने एसीएम और बीएसए से रिपोर्ट तलब की थी। इसी के बाद अभिभावकों की ओर से तहरीर लेकर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ धार्मिक भावनएं आहत करने को लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया।

ये वीडियो हुआ था वायरल, जिसमें एक छात्रा बता रही है कलमा के बारे में

UP:”ला इलाहा इलल्लाह…….” पढ़ाए जाने पर कानपुर के फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में हुआ बवाल, अब बदला गया निर्णय, गूंजेगा राष्ट्रगान, जानें प्रधानाध्यापिका ने क्या दिया बयान, देखें वीडियो

विवाद को बढ़ते देख स्कूल प्रबंधन ने सभी धर्म की प्रार्थना बंद कराकर सिर्फ राष्ट्रगान कराना तय किया। एसीपी ने बताया कि पांच अभिभावकों की ओर से संयुक्त तहरीर दी गई है, जिसमें पुलिस ने रवि राजपूत की तहरीर पर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को फ्लोरेट्स स्कूल पहुंचे एसीएम तृतीय जियालाल ने प्रबंधन व प्रधानाचार्य समेत अभिभावकों के बयान दर्ज किए। वहीं मंगलवार को बीएसए सुरजीत सिंह ने स्कूल पहुंचकर एक घंटे तक बयान दर्ज किए। जांच कमेटी ने शाम तक डीएम को रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। विवाद को देखते हुए स्कूल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस गश्त कर रही है। विवाद बढ़ने पर स्कूल ने दो दिन बंदी का नोटिस पैरेंट्स को दिया था, जिसके चलते मंगलवार को स्कूल नहीं खुला। प्रबंधन ने सभी धर्म की प्रार्थना बंद कराकर सिर्फ राष्ट्रगान कराना तय किया।

इस वीडियो में देखें क्या कहा था प्रधानाध्यापिका ने

देखें क्या कहा बीएसए ने
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने वर्ष 2017 में ली गई मान्यता संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है। प्रेमनगर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दीपक अवस्थी ने प्रबंधन से प्रकरण के मामले में जवाब तलब किया है। बीईओ ने प्रबंधन से स्कूल मान्यता की प्रति, सोसायटी पंजीकरण की प्रति, भवन व भूमि संबंधी अभिलेख, कार्यरत शिक्षक व अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है।