UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस को पहली बार मिला नया प्रतीक चिह्न, देखें किसने किया है डिजाइन, जानें वर्दी में किस ओर किया जाएगा धारण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगो अब बदल गया है। इस नए लोगो (प्रतीक चिह्न) को निफ्ट की फैशन डिजाइनर पूर्णिमा भिक्ता ने डिजाइन किया है। एक नवम्बर से ये लोगो खाकी वर्दी के दाएं हिस्से में नेम प्लेट के ऊपर पहना जाएगा। पुलिस का रंग नीला-लाल है इसलिए लोगो में भी यही रंग इस्तेमाल किया गया है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश डीजीपी ने इस नए लोगो को जारी किया। मंगलवार को डीजीपी डीएस चौहान ने नए प्रतीक चिन्ह को जारी किया। अब यूपी (उत्तर प्रदेश) में सिपाही से लेकर डीजीपी तक सभी अपनी वर्दी पर इस नए लोगो को लगाएंगे। बता दें कि यूपी पुलिस के प्रतीक चिन्ह में पुलिस कलर (नीले व लाल रंग) का उपयोग किया गया है और उसमें अशोक की लाट के नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। नीचे उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा है और बीच में दो मछलियों की आकृति बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस को पहली बार अपना प्रतीक चिन्ह (UP Police Insignia) मिला है। अभी पुलिस अधिकारी व कर्मी वर्दी में बाजू पर उत्तर प्रदेश शासन का चिन्ह धारण करते हैं, लेकिन पुलिस अब अपनी लोगो वर्दी के दाएं हिस्से में धारण करेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल की स्थापना के 159 वर्ष बाद उसे अपना प्रतीक चिन्ह मिला है। इसकी कल्पना इसी वर्ष पंद्रह अगस्त के अवसर पर की गई थी। वर्तमान में पंजाब, दिल्ली, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर व कुछ अन्य राज्यों की पुलिस के अपने प्रतीक चिन्ह हैं। डीजीपी मुख्यालय में आयोजित समारोह में प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस भारत गणराज्य के सबसे पुराने पुलिस विभागों में से एक है और दुनिया में सबसे बड़ा पुलिस बल है। इसे पुलिस अधिनियम 1861 के तहत वर्ष 1863 में संयुक्त प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय के रूप में स्थापित किया गया था, जो 159 वर्ष पुराना बल है।
इन अधिकारियों ने धारण किया प्रतीक चिह्न
प्रतीक चिह्न अनावरण मौके पर डीजीपी ने डीजी जेल आनन्द कुमार, डीजी एसएसआइटी रेणुका मिश्रा, डीजी होमगार्ड बीके मौर्य, डीजी पावर कारपोरेशन एनएन साबत, डीजी फायर सर्विस अविनाश चन्द्रा, डीजी प्रशिक्षण डा. संजय एम. तरडे, एडीजी अपराध एमके बशाल, एडीजी यातयात अनुपम कुलश्रेष्ठ, आइजी कानून-व्यवस्था डा. संजीव गुप्ता, एसपी यातायात एपी सिंह, एएसपी एसएसआइटी श्वेता श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक महिला व बाल सुरक्षा संगठन सौम्या पांडेय, निरीक्षक निजी सुरक्षा अधिकरण सच्चिदानन्द राय, उपनिरीक्षक रेलवे नजर अब्बास, मुख्य आरक्षी यातायात निदेशालय शशांक बाबू शुक्ला तथा महिला आरक्षी एएनटीएफ पूजा कार्की को प्रतीक चिन्ह लगाया।