UP Politics:पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की राजनीतिक पार्टी अधिकार सेना का लांच हुआ जोश से भरा गीत, नेपाल की कवयित्री ने है लिखा, देखें वीडियो
September 13, 2022
No Comments
लखनऊ। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर के राजनीतिक दल अधिकार सेना का मंगलवार को गीत लांच किया गया। जोश से भरे इस गीत को नेपाल की कवयित्री द्वारा लिखा गया है।
मंगलवार को अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने अधिकार सेना के गीत “ये देश हमारा है” का फेसबुक लाइव के माध्यम से ऑनलाइन लोकार्पण किया।
यह गीत नेपाल की कवयित्री अमृता अग्रवाल ने लिखा है जबकि इसे भागलपुर, बिहार के श्याम बिहारी मधुर और अमृता अग्रवाल ने गाया है। इस गीत में अधिकार सेना का गठन अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार का विरोध करने तथा आम नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने की बात कही गयी है। लोकार्पण के समय अमिताभ ने कहा कि अधिकार सेना अपने इन उद्देश्यों के प्रति कृत संकल्प है और इसी दिशा में काम करेगी।
यहां देखें वीडियो, सुनें गीत