UP Politics: सपा सांसद डिंपल यादव का रोड शो…और दर्ज हो गया मुकदमा; जानें क्या है मामला-Video
Dimple Yadav: सपा की स्टार प्रचारक सांसद डिंपल यादव के रोड शो को लेकर अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर मिल्कीपुर थाना इनायतनगर में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि डिंपल यादव मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में बृहस्पतिवार को रोड शो करने पहुंची थीं।
सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि रोड शो के दौरान अनुमति से अधिक वाहनों का इस्तेमाल किया गया. ऊपर से रायबरेली हाईवे के दोनों लेन को भी जाम कर दिया गया था, जिससे आम जनता को आने-जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
व्यवस्था में तैनात थाना इनायतनगर के उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि काफिले के लिए कुल 85 वाहनों की अनुमति थी औऱ काफिले में 50 दोपहिया, 25 चार पहिया छोटे वाहन व 10 एसयूवी के लिए ही आवेदन किया गया था। ध्वनि विस्तारक यंत्र भी स्वीकृति से अधिक प्रयोग हो रहे थे।
उपनिरक्षक ने ये भी आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए पर सहुलारा तिराहा पर दोनों पटरियों पर सपा कार्यकर्ताओं के वाहन इनायतनगर की तरफ आते रहे जबकि रोड शो के लिए केवल एक साइड से ही अनुमति दी गई थी। इससे आवागमन की व्यवस्था बाधित हुई और अत्यधिक भीड़ व वाहन के प्रयोग से चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन हुआ। बता दें कि उप निरीक्षक की तहरीर देने के बाद पुलिस ने अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मिल्कीपुर हम सब मिलकर जीतेंगे मिल्कीपुर में आज PDA प्रतिनिधि के समर्थन में सांसद श्रीमती @dimpleyadav जी का रोड शो और उमड़ा जनसैलाब यहीं सन्देश दे रहा है की ऐतिहासिक जीत होगी…#PDA_एकता_जिंदाबाद #सत्ताईस_के_सत्ताधीश pic.twitter.com/OSOemhfChq
— R.B.Yadav (@YRBSamajwadi) January 30, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोड शो का काफिला करीब नौ किलोमीटर लम्बा था. कुमारगंज से मिल्कीपुर पेट्रोल पंप तक लम्बा जुलूस निकला और शाम करीब चार बजे काफिला इनायतनगर थाना क्षेत्र की सीमा में पहुंचा. इस दौरान काफिले में करीब 150 दो पहिया और 150 चार पहिया वाहनों के साथ कई एसयूवी वाहन चल रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काफिले में किस तरह से सपा कार्यकर्ता उमड़ पड़े और लम्बा काफिला दिखाई दे रहा है.
मिल्कीपुर में फिर साइकिल…!!!#dimpleyadav #AkhileshYadav
— Deepak Yadav 🇮🇳 (@imyadav_dpk) January 30, 2025