UP Big News: उत्तर प्रदेश में अब 75 नहीं 76 जिले…जानें नए जिले का क्या नाम रखा योगी सरकार ने? विजय किरन आनन्द को सौंपी गई ये जिम्मेदारी
Mahakumbh-2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज के महाकुम्भ मेला क्षेत्र को बतौर नया जिला घोषित कर दिया है. इस तरह से अब यूपी में 75 नहीं, बल्कि 76 जिले होंगे। इसको लेकर रविवार देर शाम शासन के निर्देश के बाद जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिसूचना जारी कर दी. मालूम हो कि महाकुंभ को लेकर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा है. मालूम हो कि महाकुंभ खत्म होने के कुछ दिन बाद तक महाकंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा.
गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान एक पूरा नया शहर बसाया जाता है. इस तरह से महाकुंभ तक एक नया जिला घोषित करने की परंपरा है. प्रयागराज के चार तहसीलों को अलग कर एक नया जिला बनाया जाता है, जिसका नाम महाकंभ मेला जिला रखा जाता है. महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल है.
अधिसूचना के अनुसार तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं. महाकुंभ तक महाकुंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा. तो वहीं महाकुंभ मेला जिले के अतिरिक्त कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को बनाया गया है. सभी श्रेणी के मुकदमों में कलेक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करेंगे. अधिसूचना में कलेक्टर के सभी कार्य करने के अधिकार भी उन्हें दिए गए हैं. गौरतलब है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 के बीच महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में संत-महंत मेले में पहुंचेंगे. तो वहीं लाखों की भीड़ इस बार भी मेले में उमड़ने की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Moradabad News: महिला कांस्टेबल ने बाइक पर बैठने से किया मना, मनचले ने सड़क पर गिरा के मारा-Video