यूपी में अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल…बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश; शिक्षकों ने किया विरोध

January 15, 2025 by No Comments

Share News

Schools Closed: उत्तर प्रदेश में लगातार शीतलहर और कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण बेसिक शिक्षा निदेशक ने कक्षा एक से 8 तक के स्कूलों को 16 और 17 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. इस सम्बंध में उनका आदेश लेटर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. बता दें कि कड़ाके की ठंड के कारण कई दिनों से स्कूल बंद चल रहे थे तो वहीं कई प्राइवेट स्कूलों ने आज स्कूल खोले लेकिन सुबह शीत लहर बहने और तेज ठंड होने के कारण कम संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे थे.

बता दें कि स्कूल केवल बच्चों के लिए ही बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस दौरान कर्मचारियों और शिक्षकों को स्कूल जाना होगा. तो वहीं इस आदेश को सरकारी स्कूलों के साथ ही मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त के साथ ही सभी बोर्ड के स्कूलों को मानना होगा.

बता दें कि कड़ाके की ठंड और कोहरे में शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कूल बुलाने के आदेश के खिलाफ शिक्षकों ने विरोध दर्ज कराया है और कहा है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को दूर-दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता है, चूंकि कोहरे के कारण हादसे की सम्भवना अधिक है, इसलिए शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भी स्कूलों से अवकाश देना चाहिए.

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कानपुर जिलाध्यक्ष सीडी यादव ने कहा कि कोहरे की वजह से लगातार कई हादसों में शिक्षकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. पिछले साल से लेकर इस बार भी कई सड़क हादसे में शिक्षकों की जान गई है. इसलिए कोहरा जब तक खत्म न हो, तब तक के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों को भी स्कूलों से अवकाश दिया जाए.

school closed order

स्कूल बंद होने का आदेश

ये भी पढ़ें-घरवालों ने अखबार में छपवा दी श्रद्धांजलि सभा की खबर…! मुर्दाघर में जी उठा शख्स; डॉक्टरों के उड़े होश