UPSC Civil Services-2023: “हमारे छप्पर से बारिश में पानी गिरता है…” बेटे ने पास की यूपीएससी परीक्षा, मां ने कही दिल छू लेने वाली बात, कोचिंग को लेकर मजदूर के बेटे ने किया ये दावा, Video

April 17, 2024 by No Comments

Share News

UPSC Civil Services-2023: यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 (UPSC Civil Services-2023) का रिजल्ट 16 अप्रैल को जारी हो चुका है और अब इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सामने आ रहे हैं. बता दें कि लखनऊ के ट्रेनी IPS आदित्य श्रीवास्तव ने इस परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने लखनऊ के CMS अलीगंज कैम्पस से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी की थी. उनका बचपना लखनऊ के ही मवइया इलाके में गुजरा है. लखनऊ से इंटर करने के बाद उन्होंने IIT कानपुर से बीटेक की पढ़ाई की. आयोग की ओर से कुल 1016 अभ्यर्थियों का फाइनल रूप से चुना गया है.

देश की इसी कठिन परीक्षा को बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के मजदूर के बेटे पवन कुमार ने भी पास कर ली है. पवन ने AIR-239 हासिल की है. उन्होंने न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि “यह मेरा तीसरा प्रयास था. मेरी सफलता में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है. परीक्षा कठिन है और पाठ्यक्रम बहुत बड़ा है, लेकिन ये असंभव नहीं है. कोचिंग लेना भी जरूरी नहीं है. मेरे परिवार के हालत ऐसी नहीं थे कि मैं महंगी कोचिंग ले पाऊं. मैंने ज्यादातर सेल्फ स्टडी की थी. दृढ़ता बहुत महत्वपूर्ण है.”

तो वहीं पवन कुमार की मां सुमन देवी कहती हैं कि “अच्छी बात है कि आज यहां तक आ गए हैं. हमारे छप्पर से बारिश में पानी गिरता है. बहुत परेशानी होती है. हम मेहनत मज़दूरी करके यहां तक पहुंचे हैं. पवन भी यहीं पढ़ाई करता था.” (एएनआई इनपुट के साथ)

ये हैं टॉप 40 नेम
1- आदित्य श्रीवास्तव
2- अनिमेष प्रधान
3- दोनुरु अनन्या रेड्डी
4- पीके सिद्धार्थ रामकुमार
5- रुहानी
6- सृष्टि डबास
7-अनमोल राठौड़
8- आशीष कुमार
9- नौशीन
10- एश्वर्यम प्रजापति
11- कुश मोटवानी
12- अनिकेत शांडिल्य
13- मेधा आनंद
14- शौर्यअरोड़ा
15- कुणाल रस्तोगी
16- अयान जैन
17- स्वाति शर्मा
18- वरदाह खान
19- शिवम कुमार
20- आकाश वर्मा
21 -पुरुराज सिंह सोलंकी
22- अंशुल भट्ट
23- प्नज्ञानंद गिरि
24- ऋतिका वर्मा
25- रूपल राणा
26- नंदाला साईकिरण
27 -पवन कुमार गोयल
28- सलोनी छाबड़ा
29- गुरलीन
30- विष्णुशशिकुमार
31- अर्जुन गुप्ता
32- ऋतिका आइमा
33- जुफिशान हक
34 -अभिनव जैन
35 -आयुषी प्रधान
36 -तेजसअग्निहोत्री
37 -अनिमेषवर्मा
38 -दीप्ति रोहिल्ला
39 -अर्चना पी पी
40 -टी भुवनेशराम