नाले के पानी से ढाबे में गूंथा जा रहा था आटा… Video वायरल होने के बाद हुआ ये एक्शन

March 2, 2025 by No Comments

Share News

Kanpur Video Viral: सोशल मीडिया पर एक ढाबे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ढाबे वाला नाले के पानी से आटा गूंथ रहा है , जबकि पास ही ढाबे पर तमाम लोग खाना खाने के लिए बैठे हैं. तभी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के हाईवे का है.

फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल ढाबे मालिक व कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. तो वहीं इस वडियो के सामने आने के बाद एक बात तो साफ हो गई कि ढाबा या होटल मालिकों को लोगों की सेहत की कोई परवाह नहीं है. ये लोग आपसे खाने के लिए बड़ी रकम भी ऐंठते हैं और आपको गंदा खाना खिलाकर बीमारी भी देते हैं. ऐसे में लोगों को सावधान होने की जरूरत है.

बता दें कि हाल ही प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ सम्पन्न हुआ है. इस दौरान हाइवे पर बने ढाबे पर बड़ी संख्या में यात्रियों ने भोजन किया और काफी भीड़ नजर आई. इसी दौरान का ये वीडियो बताया जा रहा है. ये वीडियो 11 फरवरी को उस वक्त बनाया गया जब कुछ श्रद्धालु दिल्ली-कानपुर हाईवे पर स्थित इस ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक कर्मचारी आटे में गंदा पानी डालकर गूंथ रहा है. पहले तो उन्हें लगा कि यह सामान्य पानी होगा, लेकिन जब उन्होंने ध्यान से देखा तो पता चला कि वह नाली का गंदा पानी था.

इस घटना को देखकर श्रद्धालुओं में आक्रोश छा गया और तुरंत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसी के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और मौके पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची तो जांच में कई गड़बड़ियां मिलीं. ढाबे में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता भी बिल्कुल खराब थी. इस पूरे मामले में खाद्य विभाग के अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि जिस स्थान पर आटा गूंथा जा रहा था, वहां नाली तो नहीं थी लेकिन गंदे पानी के उपयोग की बात गलत नहीं लग रही. हमने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

तो वहीं जांच सामने आने के बाद पुलिस ने ढाबा मालिक राम बहादुर उर्फ छुन्नू-मुन्नू और एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन लोगों पर गंदगी फैलाने के साथ ही मिलावट करने का भी आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें-घोर कलयुग… बेटी ने मां को बेरहमी से पीटा और दांत से काटा, Video देख फट जाएगा कलेजा