Kanpur: बाबा बिरयानी के पास सालों से बंद पड़ा था रामजानकी मंदिर…मेयर ने तोड़ दिया ताला-Video; और 5 मंदिर खुलवाए, मुख्तार पर लगा ये आरोप
Kanpur: संभल में प्रशासन को पुराना मंदिर मिलने के बाद से ही उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में बंद मंदिरों को खुलवाने की प्रक्रिया जारी. मुस्लिम इलाकों में ये मंदिर सालों से बंद हैं और इनको कूड़े घर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. संभल के बाद वाराणसी में भी बंद मंदिर को प्रशासन ने खुलवाया है तो वहीं कानपुर में भी मेयर ने बंद मंदिरों को खुलाने का अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने शनिवार को 6 थानों की फोर्स के साथ मुस्लिम इलाकों में बंद पांच बड़े मंदिरों को खुलवाया.
इसी के साथ ही निर्देश दिया है कि अब इन पर अवैध कब्जा हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. तो इसी के साथ ही इन मंदिरों में अब रोज पूजा-पाठ होगा. शनिवार को दल-बल के साथ मेयर प्रमिला पांडेय मुस्लिम बाहुल्य इलाके बेकनगंज में पहुंचीं और बाबा बिरयानी के पास स्थित पुराने रामजानकी मंदिर का ताला खुद ही तोड़ा. इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई के लिए कड़े निर्देश दिए. तो वहीं मेयर का आदेश मिलते ही कर्मचारियों ने साफ-सफाई भी शुरू कर दी.
मुख्तार ने किया था अवैध कब्जा
मुख्तार बाबा जो कि एनआरसी के विरोध में हुई हिंसा के मामले में आरोपी है, ने शत्रु सम्पत्ति की जगह पर कब्जा कर लिया था और बिरयानी की बड़ी दुकान खोल रखी थी. आरोप है कि उसी ने इस मंदिर को धीरे-धीरे अवैध कब्जा कर बंद कर लिया था.
इन मंदिरों का भी खुलवाया ताला
मेयर ने इसी इलाके में बंद पड़े राधा-कृष्ण मंदिर और शिव मंदिर सहित पांच बड़े मंदिरों का ताला खुलवाया और अधिकारियों को मंदिरों का जीर्णोद्वार कराकर रोजाना पूजा-पाठ कराने के निर्देश दिए. मालूम हो कि मेयर ने उन मंदिरों को भी खुलवाया जहां पर भगवान की मूर्तियां गायब मिली और मंदिर के अंदर कूड़ा मिला. इसको लेकर उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं.
हमें कोई परेशानी नहीं
मेयर ने कहा कि मंदिर के आस-पास रह रहे लोगों से हमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन मंदिरों के किसी तरह से नुकसान न पहुंचाया जाए. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नगर निगम का जब रिकॉर्ड खंगाला गया तो मुस्लिम क्षेत्रों में 120 से अधिक मंदिर बंद पाए गए हैं.
कानपुर: मुस्लिम इलाके में बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंचीं कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, देखें वीडियो@mayorkanpur#UttarPradesh #Kanpur #PramilaPandey #AIart pic.twitter.com/AfQSGGK4nj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 22, 2024
ये भी पढ़ें-बड़ी खबर; सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर-मस्जिद सर्वे को लेकर दिया बड़ा फैसला! वर्शिप एक्ट को लेकर कही ये बड़ी बात