हिंदू लड़की की फोटो वायरल कर फैज ने की अभद्र टिप्पणी…और टूट गई शादी
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर इलाके में रहने वाली एक हिंदू परिवार की लड़की का फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. फैज नाम के युवक की इस हरकत के बाद लड़की की शादी टूट गई है और इससे पीड़ित परिवार काफी आहत है. पीड़िता के भाई ने फैज के खिलाफ महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मीडिया को बताया है कि आरोपित फैज इंदिरानगर सेक्टर 22 ए-ब्लॉक में रहता है। उसने जय भीम नाम से संचालित इंस्टाग्राम आईडी पर बहन की फोटो के साथ अभद्र कमेंट लिखकर वायरल कर दिया जिससे बहन की शादी टूट गई है. हाल में ही शादी तय हुई थी। इस घटना के बाद से पूरा परिवार परेशान है और अब परिवार को बदनामी का डर सता रहा है.
इस पूरी घटना का जिम्मेदार फैज है। फैज की हरकतों से पूरा परिवार आहत है। दो फरवरी को इंस्टाग्राम पर वायरल फोटो और अभद्र टिप्पणी की जानकारी परिवार को हुई थी. इसके बाद इसकी जानकारी 4 फरवरी को साइबर क्राइम सेल हजरतगंज को दी गई. वहां से छानबीन किए जाने के बाद मालूम हुआ कि आरोपित फैज इंदिरानगर का रहने वाला है। फिलहाल साइबर क्राइम सेल के माध्यम से इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक करा दिया गया है। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब उसकी तलाश की जा रही है. कई पुलिस टीम संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें-Google Jobs: जानें कैसे मिलती है गूगल में नौकरी? करोड़ों तक होती है सैलरी