Google Jobs: जानें कैसे मिलती है गूगल में नौकरी? करोड़ों तक होती है सैलरी

March 5, 2025 by No Comments

Share News

Google Jobs In India: लाखों युवाओं का सपना गूगल में नौकरी करने का होता है और वे इसे पाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. क्योंकि यहां सैलरी लाखों में नहीं करोड़ो में होती है और यहां का वर्क कल्चर भी काफी बेस्ट बताया जाता है. गूगल एक मल्टीनेशनल टेक कंपनी है, जो दुनियाभर में करियर ग्रोथ के लिए जानी जाती है. हालांकि गूगल में नौकरी मिलना आसान नहीं है.

भारत में मौजूद गूगल के ऑफिस में भी नौकरी करके करोड़ों की कमाई की जा सकती है. बस इसके लिए गूगल की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जॉब्स के लिए सही तैयारी, स्किल्स और प्रोसेस की समझ की जरूरत होती है और इसमें सबसे जरूरी बात ये है कि डिग्री से ज्यादा आपको अपनी स्किल्स पर फोकस करना होगा तभी गूगल में जॉब सम्भव है. इसके अलावा गूगल जॉब के लिए कठिन टेस्ट भी पास करना होता है और इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किल्स को पहचानें और उस हिसाब से तैयारी पर फोकस करें.

जानें गूगल में नौकरी के लिए क्या है स्टेप?

गूगल में अधिकतर नौकरियां टेक्निकल होती हैं (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजर आदि). इसलिए टेक्निकल जॉब्स के लिए (Google Technical Jobs) प्रोग्रामिंग (Python, Java, C++ या JavaScript) जैसी भाषाएं सीखें. तो वहीं डेटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम को इंटरव्यू का अहम हिस्सा माना गया है. इसलिए प्रॉब्लम-सॉल्विंग के लिए (LeetCode, HackerRank) जैसी साइट्स पर प्रैक्टिस करें.

तो वहीं नॉन-टेक्निकल जॉब्स भी गूगल में मिलती है. यानी सेल्स, मार्केटिंग और HR आदि. इनमें नौकरी के लिए आपके पास मजबूत कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ ही बिजनेस या मैनेजमेंट की समझ के साथ ही MBA की डिग्री होनी चाहिए. इसी के साथ ही कॉमन स्किल्स के तहत अंग्रेजी में fluency, लॉजिकल थिंकिंग और टीमवर्क का भी ज्ञान होना चाहिए.

गूगल में नौकरी के लिए योग्यता

टेक्निकल रोल्स के लिए शैक्षणिक योग्यता के तहत आपके पास B.Tech, MCA या M.Tech जैसी डिग्री होनी चाहिए.
तो वहीं नॉन-टेक्निकल जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता BA, BBA, MBA या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

यहां ये भी जानना जरूरी है कि गूगल डिग्री से अधिक स्किल्स को प्राथमिकता देता है. अगर आपके पास डिग्री नहीं है लेकिन आप शानदार स्किल्स से भरे हुए हैं, तो भी गूगल में नौकरी का मौका मिल सकता है. यहां ये भी बता दें कि अगर आपके पास स्किल्स है और आप गूगल के इंटरव्यू को पास कर जाते हैं तो गूगल आपको डिग्री हासिल करने में भी मदद करता है जिससे आपकी पदोन्नति हो सके.

सर्टिफिकेशन के लिए Google Career Certificates, Coursera या Udemy से कोर्सेस करें (जैसे Cloud Computing, Data Analytics) जैसे कोर्स भी कर सकते हैं. गूगल कुछ फ्री कोर्स भी चलाता है.

कैसे ढूंढे गूगल में नौकरी?

गूगल में नौकरी के लिए उसकी ऑफिशियल वेबसाइट यानी गूगल के करियर पेज careers.google.com पर विजिट करें.
इसके बाद अपनी स्किल्स और इंटरेस्ट के हिसाब से जॉब सर्च करें (जैसे Software Engineer, India).
इसी के साथ ही जो आपको लोकेशन चाहिए जैसे (भारत में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद) और जॉब टाइप (फुल-टाइम, इंटर्नशिप) का भी चयन कर सकते हैं.
लिंक्डइन पर गूगल के एंप्लॉइज से कनेक्ट होकर भी वैकेंसी की जानकारी ले सकते हैं.
अगर आप गूगल एंप्लॉई को जानते हैं तो उनसे रेफरल मांगें. इससे नौकरी का चांस बढ़ता है.

गूगल में नौकरी के लिए जानें कैसे करें आवेदन? (How to apply for Jobs in Google)

सबसे पहले पेज का शॉर्ट एंड सिंपल रिज्यूमे बनाएं और फिर उसमें अपनी स्किल्स, प्रोजेक्ट्स और अचीवमेंट्स हाईलाइट करें (जैसे 50% performance boost in app).इसी के साथ ही जॉब डिस्क्रिप्शन से मैच करते हुए कीवर्ड्स का भी इस्तेमाल करें.
तो वहीं कवर लेटर पर बताएं कि आप गूगल में नौकरी क्यों पाने की चाह रखते हैं और कंपनी के मिशन से कैसे जुड़ें.
पोर्टफोलियो के लिए अगर डिजाइनर या डेवलपर हैं तो GitHub या ऑनलाइन जाकर पोर्टफोलियो को तैयार कर सकते हैं.

गूगल इंटरव्यू

यहां बता दें कि गूगल का इंटरव्यू दुनिया भर की कंपनी के सबसे कठिन इंटरव्यूज में से एक माना जाता है जो कि कई राउंड में होता है.
पहले राउंड के तहत स्क्रीनिंग, टेलीफोनिक या वीडियो कॉल पर बेसिक सवाल (स्किल्स, अनुभव).
तो दूसरे राउंड में टेक्निकल टेस्ट के तहत कोडिंग चैलेंज (डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम) और राउंड 3-5 में ऑनसाइट इंटरव्यू होता है.
इसी के साथ ही कोडिंग प्रॉब्लम्स (व्हाइटबोर्ड पर लाइव सॉल्यूशन). बिहेवियरल सवाल (जैसे टीम में कॉन्फ्लिक्ट कैसे हैंडल करते हैं?) तो वहीं सिस्टम डिजाइन (सीनियर रोल्स के लिए) सवाल पूछे जाते हैं.

हालांकि इंटरव्यू में कॉन्फिडेंट रहने की जरूरत होता है और हर सवाल को लॉजिकली अप्रोच करें.

गूगल में नौकरी के लिए खास टिप्स कुछ इस तरह हैं

नेटवर्किंग के लिए गूगल इवेंट्स, टेक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लें.
कोडिंग प्रतियोगिताओं यानि Google Code Jam, Kick Start में हिस्सा लें. इसमें जीतने पर गूगल में जॉब ऑफर के मौके बढ़ सकते हैं.
गूगल में सेलेक्शन में 2-6 महीने लग सकते हैं. इसलिए धैर्य बनाए रखें. इस तरह से गूगल में नौकरी के लिए स्किल्स सीखने के साथ ही वैकेंसी ढूंढें और फिर रिज्यूमे तैयार करें फिर अप्लाई करें और फिर इंटरव्यू क्रैक करें फिर गूगल जॉब ऑफर लें.

गूगल में इंटर्नशिप

अगर आप स्टूडेंट हैं और गूगल इंटर्नशिप चाहते हैं तो (Google Summer Internship) के लेटेस्ट अपडेट्स चेक करने के बाद आवेदन कर सकते हैं. गूगल में इंटर्न की वैकेंसी हर साल निकलती रहती है. इसमें अच्छी परफॉर्मेंस करके फुल-टाइम जॉब ऑफर हासिल कर सकते हैं.

गूगल सैलरी

फ्रेशर्स को 15-40 लाख रुपये प्रति साल (इंटर्न को भी 50,000-1 लाख रुपये महीना मिल सकती है).
तो वहीं अनुभवी को 50 लाख से 2 करोड़+ रुपये तक सैलरी मिल सकती है. हालांकि ये रोल और लोकेशन पर निर्भर करता है.

जानें कहां है गूगल ऑफिस?

भारत में बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम, मुंबई. तो वहीं विदेश में ये कैलिफोर्निया (हेड ऑफिस), लंदन, सिंगापुर आदि जगहों पर स्थित है.

ये भी पढ़ें-Scorpion Venom: बिच्छू के एक लीटर जहर की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश… जानें कहां होता है इसका इस्तेमाल?