Lucknow: प्रापर्टी डीलर नागेंद्र व जय प्रकाश यादव पर FIR कराने के निर्देश, दबंग भूमाफिया पर होगी कार्रवाई

April 14, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों को मुक्त कराने व अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्यवाही का जायजा लेने मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब तहसील सरोजनी नगर के ग्राम सभा- सेवई व ग्राम सभा-नूरनगर भादरसा पहुंची औऱ उन्होंने कब्जा किए गए संपूर्ण एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया।

बता दें कि प्रदेश में सरकारी जमीनों पर कब्जे के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी के बाद पूरे प्रदेश में कार्रवाई लगातार जारी है.

इसी क्रम में आज यानी सोमवार को लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब द्वारा ग्राम सभा सेवई में सरकारी भूमि पर किये गए अवैध कब्जा/अवैध प्लॉटिंग किये गये भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर नागेंद्र यादव व जय प्रकाश यादव द्वारा ग्राम सेवाई में सरकारी भूमि के गाटा संख्या 525 ,528 पर अवैध रूप से कब्जा करके उक्त भूमि पर प्लाटिंग करने की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उक्त सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिए। सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराने में उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर व नगर निगम तहसीलदार अरविंद पांडेय द्वारा लापरवाही व शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश।

मंडलायुक्त द्वारा ग्राम सभा नूरनगर के निरीक्षण के दौरान सज्ञान में आया की नूरनगर भादरसा में सरकारी गाटा संख्या 603,622,608 पर बलराम यादव द्वारा अवैध कब्जा करके प्लाटिंग व अवैध निर्माण कर लिया गया है। जिसके क्रम में उन्होंने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने व उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश संबंधित को दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जनपद भर में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर किये गये अवैध कब्जों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राजस्व व नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की गयी है जो कि जनपद के समस्त क्षेत्र की सरकारी भूमियों की पैमाइश, जीएस मैपिंग व जीरो टेगिंग कराया जा रहा है। उन्होंने उप जिलाधिकारी को भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन के विरूद्ध की गयी शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि उप जिलाधिकारियों व नगर निगम टीम द्वारा सरकारी जमीनो पर किये गये अवैध अतिक्रमण को चिन्हित/सर्वे करा लिया गया है। तो उन सभी सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से कब्जा मुक्त करायी जाय साथ ही उसको अपने स्वामित्व में लेते हुए उसको संरक्षित करना तथा उक्त भूमि पर अपना बोर्ड भी लगवाना सुनिश्चित करें।

मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के उपरांत, अगर दोबारा उक्त भूमि पर अवैध कब्जा मिलता है तो संबंधित के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया जाए।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि पर जिन दबंग भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग व बाउंड्री कर लिए गया है। उनका तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि के सर्वे कार्य मे तेजी लाया जाये। सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता पर कार्य किया जाये। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से किये जा रहे कार्यवाही की समीक्षा भी करते रहे।

ये भी पढ़ें-Delhi University: क्साल रूम की दीवारों को प्रिंसिपल ने खुद ही लीप दिया गोबर से…बताई ये बड़ी वजह-Video